इन 5 फेमस इंडियन क्रिकेटर्स ने रचाई दो बार शादियां, जानिए क्या थी पहली शादी टूटने की वजह

क्रिकेट, भारत में किसी त्योहार से कम नहीं है. जब भी कोई क्रिकेट लीग शुरू होती है तो हम सब भारतीय एकसाथ बैठकर मैच देखा करते है. क्रिकेट देख के भारतीय युवा क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित होती है, क्रिकेटर्स की ज़िन्दगी भी खूब शान और शौकत की होती है. अगर बात करे क्रिकेटर्स के पर्सनल जीवन की तो आप जानते ही होगे कि इनको लेके जनता में काफी अफवाहें भी आती रहती है कि क्रिकेटर्स को किसी मॉडल या किसी अभिनेत्री के साथ देखा गया है. आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं,जिन्होंने दो बार शादी की है. आईये जानते हैं आखिर इनकी पहली शादी क्यों टूटी और कौन बना इनका दूसरा हमसफ़र…

मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन 90 दशक के काफी स्टाइलिश और होनहार खिलाड़ी रह चुके है. एक समय में मोहम्मद भारतीय टीम के कप्तान हुआ करते थे. मोहम्मद ने 47 टेस्ट मैच और 174 वन डे मैच में कप्तानी की थी. मोहम्मद अजहरुद्दीन के ऊपर बॉलीवुड में एक बायोपिक भी बन चुकी है जिसमें मोहम्मद का किरदार इमरान हाशमी ने निभाया था. 1987 में मोहम्मद ने नौरीन से निकाह किया था. इन दोनों की शादी एक अरेंज मैरिज थी. लेकिन बाद में अज़हर की ज़िंदगी मे संगीता बिजलानी की एंट्री हुई और दोनों ने शादी रचा ली.

दिनेश कार्तिक

क्रिकेट जगत में धोनी के बाद दिनेश कार्तिक सबसे बेहतरीन विकेटकीपर के तौर पर मशहूर हैं. उन्होंने साल 2004 मे भारतीय टीम में कदम रखा था. इनकी शादी निकिता विजय से हुई थी. निकिता पेशे से एक कास्टिंग कलाकार और सोशलाइट हैं. लेकिन बाद में निकिता ने दिनेश के दोस्त और टीममेट मुरली विजय से शैड कर ली. फ़िलहाल दिनेश कार्तिक की दूसरी पत्नी है जिनका नाम दीपिका पल्लिकल कार्तिक है. दीपिका एक जाने मानी स्क्वैश प्लेयर हैं जोकि कईं खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.

विनोद कांबली

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं. वह एकमात्र ऐसे खिलाडी हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगा कर नया रिकॉर्ड कायम किया था. उनकी पहली शादी नोएला लुईस से हुई थी. नोएला पुणे के होटल ‘ब्लू डायमंड’ में काम करती थीं. हालाँकि बाद में उन्होंने दूसरी शादी एंड्रिया से हुई. एंड्रिया एक फेमस मॉडल रह चुकी हैं.

जवागल श्रीनाथ

जवागल श्रीनाथ आम तौर पर अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम के लिए खेला करते थे. इन दिनों नवह बतौर रेफरी मैच में जुड़े हुए हैं. एक समय ऐसा था जब उनकी तेज़ गेंदबाजी पर हर कोई फ़िदा था. उनकी शादी ज्योत्सिना से हुई थी लेकिन बाद में मतभेदों के चलते दोनों अलग हो गए. इसके बाद उन्होंने साल 2008 में माधवी पतरावली से शादी कर ली. माधवी पेशे से एक पत्रकार हैं.

योगराज सिंह

योगराज सिंह आम तौर पर पंजाबी फिल्मों के हीरो के तौर पर जाने जाते हैं. लेकिन वह भारतीय क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए केवल एक टेस्ट मैच और 6 एक दिवसीय मैच खेले हैं. वह दायें हाथ के प्लेयर रहे हैं. उन्हे खेल के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को करियर के रूप में चुन लिया. उनकी पहली शादी शबनम से हुई थी जोकि जाने माने बिजनेसमैन की बेटी हैं. शबनम के सपने काफी बड़े थे ऐसे में दोनों की आपस में नहीं बनी और आख़िरकार इन्होने तलाक ले लिया. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी सतवीर कौर से रचाई.