धोनी से मिलने के लिए फैन पैदल पहुंचा हरियाणा से रांची, वापसी के लिए माही ने खुद करवाई फ्लाइट टिकेट

क्रिकेट सितारों की फैन फॉलोविंग फ़िल्मी हस्तियों से भी कहीं गुना आगे है. वहीँ बात पूर्व कप्तान रह चुके दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की करें तो आज भले ही वह सन्यास ले चुके हैं लेकिन अब तक उनके फैन्स उनको भूल नहीं पाए हैं और उनकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इतना ही नहीं बल्कि उनके कुछ फैन्स उनके लिए इस कदर तक दीवाने हैं कि उनकी महज़ एक झलक प[आने के लिए हर हद तक गुजरने को तैयार खड़े रहते हैं. इस बात का हाल ही में एक जीता जागता उदाहरण भी देखने को उस समय मिला जब एक प्रशंसक धोनी को मिलने के लिए इतना उतावला हो उठा कि वह अपने हरियाणा के गाँव से बिना कुछ सोचे समझे ही धोनी से मिलने के लिए पैदल रांची की तरफ निकल गया.

अकेला पहुंचा था रांची

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी की फैन फोन में कोई कमी नहीं है और आए दिन कोई न कोई फैन होने से मिलने के लिए पहुंच ही जाता है. लेकिन हद तो तब हो गई जब हरियाणा के रहने वाले अजय गिल नाम के इस व्यक्ति ने माही को मिलने के लिए सबसे अनोखा तरीका अपना लिया. कुछ हटके करने के चक्कर में अजय गिल ने गांव से पैदल चलकर ही महेंद्र सिंह धोनी से मिलने की ठान ली. इतना ही नहीं बल्कि वह सच में अपने गांव से होता हुआ रांची पहुंच गया. वही जब इस बात की भनक महेंद्र सिंह धोनी को लगी तो काफी एक्साइटेड होकर अजय को मिले उन्होंने अजय को अपने फार्म हाउस पर बुलवाया और यहां पर उसके रहने की व्यवस्था करवाई.

गर्मजोशी से किया था स्वागत

अजय दिल के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी ने उनका स्वागत काफी गर्मजोशी से किया इसके अलावा उन्होंने उनकी वापसी के लिए एक फ्लाइट का टिकट तक करवा दिया था. गौरतलब है कि इससे पहले भी अजय धोनी  से मिलने के लिए हरियाणा से रांची पैदल चलकर पहुंचे थे लेकिन तब दोनों रांची में नहीं थे वह चेन्नई गए हुए थे ऐसे में अजय को बिना उनसे मिले ही वापस लौटना पड़ा था.

दूसरी बार भी नहीं मानी हार

एक बार धोनी से मुलाकात ना होने के बावजूद भी अजय दिल ने हार नहीं मानी और उन्होंने दूसरी बार उनसे मिलने के लिए प्लानिंग कर ली. इसके लिए अजय गिल पैदल ही हरियाणा से रांची की तरफ निकल पड़े और 1436 किलोमीटर का लंबा सफर अकेले ही तय किया. वही महेंद्र सिंह धोनी के इस जबरा फैन के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. धोनी ने जिस तरह से अजय दिल का स्वागत किया और उनके लिए रहने और खाने पीने व टिकट का इंतजाम किया उसे देखकर हर फैन उनके प्रति गर्व महसूस कर रहा है. धोनी ने साबित कर दिखाया कि वह जैसे पर्दे पर नज़र आते हैं, ठीक वैसे ही उनका दिल फैन्स के लिए काफी बड़ा है. शायद यही वजह है जो अजय जैसे मामूली शख्स को भी उन्होंने अपने घर में रहने को जगह दी और साथ ही उसकी वापसी की पूरी ज़िम्मेदारी भी खुद ही उठाई.