डेढ़ साल तक प्यार में पड़ने के बाद इस लड़के ने रचाई ‘किन्नर’ से शादी, अब जल्दी बच्चा भी लेने वाले हैं गोद

प्यार करने वाला इंसान प्यार में पड़ने के बाद कुछ नहीं देखता. वह जाती पाती ऊंच-नीच के सभी बंधन तोड़ कर अपने महबूब का होना चाहता है. जैसा कि आप लोग ने सुना भी होगा कि प्यार अंधा होता है वह कुछ नहीं देखता ऐसा ही एक मामला अयोध्या के नदी ग्राम के भरतकुंड से सामने आ रहा है. जहां बताया गया है कि शिव कुमार वर्मा नामक एक व्यक्ति ने अंजलि नाम की एक लड़की के साथ विवाह रचाया है. इस जोड़ी ने वैदिक मंत्रोच्चार के काफी पुराने मंदिर में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए. अब आप लोग यह सोच रहे होंगे कि इसमें खास बात क्या है शादी तो आजकल सभी करते हैं. तो चलिए आज आपको अपने इस पोस्ट के जरिए बताते हैं कि इन दोनों की प्रेम कहानी की खास बात क्या है.

बता दे दूल्हा शिवकुमार एक सामान्य व्यक्ति है जबकि उसने जिस लड़की से विवाह रचाया है वह एक किन्नर है. लेकिन लड़के ने इन सब बातों की तरफ ध्यान न देते हुए अपने प्यार को परवान चढ़ा दिया है. और समाज के लिए एक मिसाल कायम की है. वही इस दूल्हे का कहना है कि उनकी मुलाकात अंजलि से करीब डेढ़ साल पहले हुई थी. उनकी यह मुलाकात कब प्यार में बदल गई उसको पता ही नहीं चला.

दोनों की एक दूसरे से अच्छी जान पहचान हो गई और दोनों ने फिर हमेशा के लिए के बंधन में बंधने का फैसला ले लिया. लेकिन अंजली के किन्नर होने के कारण शिव कुमार के परिवार वाले उनकी शादी के लिए कतई तैयार नहीं थे. जिसके बाद इस जोड़ी ने मिलकर अपने परिजनों को समझाया और बड़ी मुश्किल के बाद बुधवार को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए.

जानकारी के लिए बता दे शिव कुमार और अंजलि भगवान श्री राम के भाई भरत की तपोस्थली नदी ग्राम में एक दूसरे के साथ सात फेरे लेने के लिए पहुंचे. ताकि शादी के दौरान इन दोनों को भगवान श्रीराम का आशीर्वाद मिल सके और यह दोनों अपने दांपत्य जीवन की सुखमय शुरुआत कर सके. नदी ग्राम के इस प्राचीन मंदिर में पंडित अरुण कुमार तिवारी ने अग्नि को साक्षी मानकर इन दोनों का विवाह संपन्न करवाया. बता दे इस शादी में अंजली की बहन और जीजा ने अंजलि का कन्यादान किया. इन दोनों की शादी के अवसर पर गांव के लोग भी काफी ज्यादा खुशी मनाते हुए दिखाई दिए. गांव वाले इतने खुश थे कि सभी ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करा इन दोनों को इनकी शादी की बधाइयां दी.

बता दे शिवकुमार ने अग्नि को साक्षी मानकर अंजलि के साथ सात फेरे ले उसको हमेशा के लिए अपनी पत्नी बना लिया. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि भविष्य में वह किसी अनाथ बच्चे को गोद लेकर अपना सुखमय शादीशुदा जीवन व्यतीत करेंगे. इस जोड़ी का यह फैसला सुनने के बाद सभी लोग दंग रह गए. दुल्हन अंजनी का कहना है कि किन्नर समाज को यह दुनिया बुरी नजरों से देखती है. इसलिए हमारे इस फैसले को स्वीकार करने में दोनों के परिवार वालों को थोड़ा टाइम जरूर लगेगा. लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा.