बड़ी ख़बर: कोरोना पॉजिटिव अभिषेक बच्चन को अस्पताल से मिली छुट्टी, PPE किट पहने नजर आए गाड़ी में
बच्चन परिवार के मुखिया अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते शनिवार रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को मुंबई के नानावती अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. इसके बाद अब बड़ी ख़बर सामने आई है. दरअसल, अस्पताल वालों ने अभिषेक बच्चन को छुट्टी दे दी है. मीडिया ने हाल ही में अभिषेक बच्चन को अस्पताल से बाहर गाड़ी की तरफ जाते कैप्चर किया है.
इन तस्वीरों को देख कर यह माना जा रहा है कि यह तस्वीरें अभिषेक बच्चन की ही हैं.
दरअसल तस्वीर में नजर आ रही कार अभिषेक बच्चन की है. इसके इलावा गाडी में जो व्यक्ति दिखाई दे रहा है, उसने पीपीई किट पहन रखी है. हालाँकि अभी यह साफ़ तौर पर कहना मुश्किल है कि यह वाकई में अभिषेक बच्चन हैं या नहीं.
इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. इसके बाद यह माना जा रहा है कि शायद अस्पताल ने अभिषेक बच्चन को छुट्टी दे दी है और उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन होने की सलाह दी है.
बता दें कि बच्चन परिवार के घर कोरोना की दस्तक के बाद बीएमसी ने उनके चार बंगले- जलसा, प्रतिभा, जनक और वत्स को सील कर दिया है. साथ ही इन चारों को सेनिटाइज कर दिया गया है. घर के स्टाफ व उनसे जुड़े 30 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने का इंतज़ार किया जा रहा है.