ये 5 टीवी एक्ट्रेसेस कमाई और स्टारडम के मामले में हैं अपने पतियों से कईं गुना आगे, जानिए इनकी आमदनी
टीवी जगत में ढेरों एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के ज़रिए लाखों लोगों का दिल जीता है. इनमे से कुछ अभिनेत्रियों ने अपने करियर की शुरुआत छोटे शहर से की थी. लेकिन आज इन्होने अपनी अलग पहचान हासिल कर ली है. अपनी ख़ूबसूरती और एक्टिंग के छोटे पर्दे पर जलवे बिखेर कर यह एक्ट्रेसेस भारी पैसा भी कमा रही हैं. हालाँकि यह कमाई हर किसी के बस की बात नहीं होती. वहीँ आज हम आपको जिन टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं. वह कमाई के मामले में अपने पति से कहीं आगे हैं. साथ ही इनका स्टारडम भी अपने पति से अधिक है. आईये जानते हैं इस लिस्ट में शामिल अभिनेत्रियों के नाम…
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टीवी जगत के सबसे क्यूट व फेमस कपल के तौर पर जाने जानते हैं. दिव्यांका छोटे पर्दे की बड़ी स्टार बन कर उभरी हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जी टीवी के शो ‘ बनु मैं तेरी दुल्हन’ से की थी. इसके बाद वह स्टार प्लस के शो ‘ये हैं मोहब्बत’ में इशिता भल्ला के रूप में नज़र आयीं थीं. वह स्टारडम में पति विवेक से कहीं आगे हैं. इतना ही नहीं बल्कि वह पति से अधिक कमाती भी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार दिव्यांका एक एपिसोड के कम से कम 90 हजार से 1 लाख रूपये चार्ज करती हैं. जबकि विवेक की कमाई उनसे काफी कम है.
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम
दीपिका कक्कड़ टीवी की जानी मानी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं. उन्हें मुख्य रूप से हम कलर्स टीवी के धारावाहिक ‘ ससुराल सिमर का’ और स्टार प्लस के शो ‘कहाँ हम कहाँ तुम’ की सोनाक्षी के तौर पर जानते हैं. इनकी शादी भी टीवी एक्टर से हुई है. इनके पति शोएब इब्राहिम हैं. शोएब के पास इन दिनों ज्यादा काम नहीं है लेकिन दीपिका को लगातार एक के बाद एक सीरियल दिए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार वह एक एपिसोड का कम से कम 80 हजार रुपया चार्ज करती हैं. वह बिग बॉस के 12वें सीजन की विनर भी रह चुकी हैं.
सौम्या टंडन और सौरभ देवेंद्र सिंह
एंड टीवी पिक्चर्स के मशहूर धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ की गोरी मेम उर्फ़ सौम्या टंडन के पति एक बैंकर हैं. वह जितना एक महीने में कमाते हैं, उतना सौम्या दो तीन एपिसोड में कमा लेती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार सौम्या प्रति एपिसोड का 50-60 हजार रुपया चार्ज करती हैं.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया
भारती सिंह एक जानी मानी कॉमेडियन हैं. उनकी कॉमेडी के तडके के आगे बड़े बड़े कलाकार भी फेल हो चुके हैं. उनकी शादी हर्ष लिंबाचिया से हुई है. हर्ष पेशे से एक लेखक हैं. आज भी लोग भारती को उनके पति के नाम से नहीं बल्कि उनके अपने नाम से जानते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार भारती सिंह हर साल 15 करोड़ रूपये कम से कम कमा रही हैं. जबकि उनके पति कमाई व स्टारडम दोनों के मामले में उनसे काफी पीछे हैं.
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला
रुबीना को जी टीवी के सीरियल ‘छोटी बहु’ और कलर्स टीवी के शो ‘शक्ति: अस्तित्व की पहचान’ के लिए जाना जाता है. उनकी शादी अभिनव शुक्ला से हुई हैं जोकि पेशे से एक्टर ही हैं. हालाँकि उन्हें टीवी के फ्लॉप एक्टर्स की लिस्ट में गिना जाता है. जबकि रुबीना छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आती हैं. रुबीना कमाई और स्टारडम के मामले में पति से काफी आगे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार रुबीना हर एपिसोड में 50 हजार रूपये चार्ज करती हैं.