कभी होने वाले थे कंगाल, आज 5 बंगलों के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, हर घर के पीछे है ख़ास कहानी
इन दिनों अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव होने के चलते मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. यहाँ पर डॉक्टर्स ने उनकी हालत में स्थिरता बताई है. हालाँकि उन्हें लिवर और किडनी से जुडी अन्य शिकायतें भी हैं इसलिए उन्हें अभी रिकवर होने में समय लग सकता है. बहरहाल, अपनी जिंदगी के 77 साल देख चुके अमिताभ बच्चन को आज हम सदी के महानायक के रूप में जानते हैं. आज लाखों लोगों की धड़कन बन चुके बिग बी करोड़ों की जायदाद के मालिक हैं. उनके पास अब 5 बंगले हैं. हालाँकि उनका शुरुआती जीवन इतना सफल नहीं रहा है.
वह जब पहली बार मुंबई आए थे तो उनके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं था. इसके कारण वह अपने मित्र व हास्य कलाकार महमूद के घर रहते थे. एक समय ऐसा भी आया जब उनका दीवालिया निकलने वाला था. लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और निरंतर आगे बढ़ते रहे. अपनी शानदार एक्टिंग के ज़रिए उन्होंने बॉलीवुड जगत में अपना अलग नाम बना लिया. उनके पास अब ना तो रुपयों की कमी हैं और न रहने के लिए छत्त की. उनके 5 बंगलों के नाम प्रतीक्षा, जलसा, जनक, वत्स आदि है. आईये जानते हैं इन बंगलो के पीछे की कहानी के बारे में.
प्रतीक्षा
जब अमिताभ ने सबसे पहला बंगला लिया तो इसका नाम प्रतीक्षा रखा था. यह नाम असल में उनके पिता हरिवंश राय ने दिया था. हरिवंश राय व तेज़ी बच्चन भी इस बंगले में रहते थे. बंगले का नाम उन्होंने अपनी एक रचना से रखा था. आज भी जब कोई त्यौहार या ख़ास मौका आटा है तो अमिताभ बच्चन प्रतीक्षा में बने मंदिर में प्रार्थना करने आवश्य जाते है. अभिषेक और बेटी श्वेता का पूरा बचपन प्रतीक्षा हाउस में बीटा है. यह बंगला लगभग 10,125 वर्ग फीट भव्य है जोकि आते जाते लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
जनक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘जनक’ अमिताभ बच्चन का दूसरा बड़ा बंगला है. लेकिन अब इसे उन्होंने दफ्तर में बदल दिया है. बता दें कि जनक में वह मेहमानों व मीडिया वालों से भेंट करते हैं. यहाँ एक ख़ास तौर पर जिम भी बनवाया गया है. बच्चन परिवार अक्सर यहाँ वर्क आउट करने आता रहता है.
वत्स
अमिताभ बच्चन का तीसरा बंगला ‘वत्स’ नाम से जाना जाता है. यह बंगला मुंबई के जुहू में बनवाया गया था. इस बंगले को अमिताभ बच्चन के परिवार ने सिटीबैंक को लीज़ पर दिया हुआ है. आपको बता दें कि वत्स का हिंदी भाषा में शाब्दिक अर्थ ‘बछड़ा’ है. यानि यह बच्चन खानदान की जायदाद का एक छोटा हिस्सा है जिसका उन्हें समय समय पर किराया भी पहुँचाया जा रहा है.
जलसा
बच्चन परिवार का चौथा बंगला ‘जलसा’ है. यह बंगला मुंबई के जुहू इलाके में ही मौजूद है. इसमें बिग भी अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. यह दो मंजिला है जोकि करीबन 10,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है. इस बंगले को 1982 में अमिताभ बच्चन ने निर्देशक रमेश सिप्पी को फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ की शूटिंग के लिए दिया था. इस खूबसूरत व भव्य बंगले को साल 2006 में जया बच्चन के नाम रजिस्टर करवा दिया गया था.
जलसा के पीछे वाला बंगला
अमिताभ बच्चन के जलसा के पीछे भी एक बंगला है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. इस बंगले का रास्ता जलसा से होते हुए जाता है. इस बंगले को अमिताभ बच्चन ने पौती आराध्या के खेलने के लिए बनवाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसे अमिताभ और अभिषेक ने 2013 में खरीदा था. इस बंगले का आकर 8 हजार वर्ग फीट है.