बॉलीवुड की ये फेमस अभिनेत्रियां पति की पहली शादी में थी बेहद छोटी, एक अभिनेता की पत्नी तो थी महज़ 1 साल की

हिंदी सिनेमा जगत में दो शादियां करना आम बात हो गई है ऐसे में कई ऐसे अभिनेता हैं. जिन्होंने अपने से काफी कम उम्र की अभिनेत्रियों के साथ विवाह रचाया है. आज के इस लेख में हम आपको अपने इस पोस्ट के जरिए उन अभिनेताओं के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. यही नहीं एक अभिनेता ने जब पहली शादी रचाई थी तब उनकी दूसरी पत्नी महज 1 साल की थी. तो चलिए जानते हैं कि यह अभिनेता कौन थे.

सैफ अली खान- करीना कपूर

बता दे हमारी इस लिस्ट में पहला गम सैफ अली खान का है. जो कि सैफ अली खान ने भी दो शादी रचाई थी उन्होंने पहली शादी अमृता सिंह के साथ की थी. जब सैफ अली खान अमृता सिंह के साथ विवाह रचाया था तब करीना कपूर महज 11 साल की थी.लेकिन सैफ अली खान ने 2004 में अमृता सिंह को तलाक दे दिया जिसके बाद अभिनेता ने 2012 में करीना कपूर के साथ निकाह रचाया. बता दे हिंदी सिनेमा जगत की बेबो कहलाए जाने वाली अभिनेत्री करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान से 12 साल छोटी है और आज यह दोनों साथ में शादीशुदा खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही है और साथ ही 2 बच्चों के माता-पिता भी बन चुके हैं.

धर्मेंद्र देओल- हेमा मालिनी

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं. धर्मेंद्र ने भी अपने निजी लाइफ में दो शादियां रचाई हैं. उन्होंने पहली शादी प्रकाश कौर के साथ की थी. जब उनकी पहली शादी हुई थी तब हेमा मालिनी की उम्र महज 6 साल थी. लेकिन बाद में उनको बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से प्यार हो गया लेकिन उन्हें अपनी पहली पत्नी को भी तलाक नहीं दिया और इस्लाम धर्म कबूल करके हेमा मालिनी के साथ निकाह किया और वह आज भी अपनी दोनों पत्नियों के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

जावेद अख्तर- शबाना आजमी

हमारी इस लिस्ट में हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने लेखक जावेद अख्तर का नाम भी शामिल है. इनकी पहली शादी 1972 में हनी ईरानी के साथ हुई थी लेकिन कि ऐसा भी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और कुछ ही समय बाद दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया, जिसके बाद जावेद अख्तर ने साल 1984 में शबाना आज़मी के साथ निकाह किया. बता दे शबाना जावेद से 5 साल छोटी हैं.

किशोर कुमार- लीना चंदावरकर

जानकारी के लिए बता दे किशोर कुमार ने अपने जीवन में चार बार भी शादी की. दरअसल उन्होंने पहली शादी साल 1951 में रूमा गुहा के साथ की थी लेकिन इनकी रूमा के साथ कुछ खास नहीं जमी और साल 1960 में उन्होंने मधुबाला के साथ तीसरी शादी रचाई लेकिन किया शादी भी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई. जिसके बाद गायक ने साल 1976 में योगिता बाली के साथ तीसरी शादी रचाई. लेकिन इनकी यह शादी भी जल्द ही टूटने की कगार पर आ गई. जिसके बाद किशोर कुमार ने साल 1980 में लीना चंदावरकर के साथ चौथी शादी रचाई. लेकिन चौथी शादी के 6 साल बाद यानी कि साल 1986 में किशोर कुमार इस दुनिया को अलविदा कह के हमेशा के लिए चले गए. वही आप लोगों को यह बात जानकर काफी हैरानी होगी जब किशोर कुमार ने 1951 में रूमा गुहा के साथ पहली शादी रचाई थी. तब उनकी चौथी पत्नी यानि के लीना की उम्र महज 1 साल थी. लीना का जन्म 1950 में हुआ था.