अमिताभ के बाद अब आ गई पत्नी जया और बहु ऐश्वर्या की COVID-19 रिपोर्ट, जानिए क्या आया टेस्ट में

शनिवार रात बॉलीवुड के शहंशाह यानि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना टेस्ट की रिपोट पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद दोनों को मुंबई के नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और दोनों का ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया है. दोनों स्टार्स में कोरोना वायरस मिलने के बाद उनके परिवार के सदस्यों और स्टाफ मेंबर्स का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया था. वहीँ अब उनकी पत्नी जया बच्चन और बहु ऐश्वर्या राय की रिपोर्ट्स आ चुकी हैं. आईये जानते हैं आखिर इनकी रिपोर्ट्स क्या कहती हैं.

क्या अमिताभ का परिवार है कोरोना पॉजिटिव?

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन समेत पोती अराध्या की रिपोर्ट भी आ चुकी है. इन रिपोर्ट्स के अनुसार तीनों की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. वहीँ अब परिवार के स्टाफ मेंबर्स की रिपोर्ट आने का इंतज़ार किया जा रहा है. गौरतलब है कि बच्चन परिवार को इस वायरस से जूझता देख कर उन्बके फैन्स काफी दुखी हैं और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

बड़े बड़े नेता भी कर रहे हैं ट्वीट

बता दें कि अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बदे४ बड़े नेता और दिग्गज हस्तियाँ ट्वीट के ज़रिए बिग बी का हौंसला बढ़ा रहे हैं और उनके ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौटाला से लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री भी बच्चन परिवार की इस दुःख घडी में उनके लिए कामना कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन ने शनिवार रात ट्विटर पर एक पोस्ट के ज़रिये फैन्स को बताया था कि उनकी Covid-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद फैन्स के कमेंट्स लगातार आ रहे हैं.

बिग बी के बाद बेटे अभिषेक बच्चन ने भी एक ट्वीट के ज़रिए लोगों को अपना हाल बताया है. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा कि, “मैं और मेरे पिता, दोनों कोविड-19 पीड़ित पाएं गए हैं. हम दोनों में कोरोना के हलके लक्ष्ण दिखाई दे रहे थे. ऐसे में जांच के बाद बता चला कि हमे इस वायरस ने घेर लिया है. बहरहाल हम दोनों अब हॉस्पिटल एडमिट हो चुके हैं. हमने सभी हाई ऑथोरिटीज को बता दिया है और सभी स्टाफ व अपरिवर की जांच की जा रही है. इसलिए मेरा आप सब से निवेदन है कि आप सब सेफ रहें. थैंक यू…!!”