अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि रेखा समेत इन 3 बॉलीवुड सेलेबस के घर पहुँच चुका है Coronavirus, पोस्ट के ज़रिए की पॉजिटिव होने की पुष्टि
पूरी दुनिया और देश में जहाँ कोरोना वायरस नामक महामारी कोहराम मचा रही है, वहीँ अब यह वायरस फिल्म नगरी में दस्तक दे चुका है. बॉलीवुड में आए दिन कोई ना कोई बड़ा कलकार इस महामारी की चपेट में आ रहा है. शनिवार की रात को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट को पॉजिटिव पाया गया. पहले अमिताभ बच्चन को कोविड-19 पीड़ित पाया गया जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया. उसके कुछ ही देर बाद बेटे अभिषेक की रिपोर्ट में भी संक्रमण पाया गया. फिलहाल दोनों एक ही अस्पताल में शिफ्ट किए गए हैं और दोनों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
इसके इलावा शनिवार रात को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा के घर भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. उनके एक गार्ड की रिपोर्ट को पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद रेखा के घर को सील करके उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए. हालाँकि अभिनेत्री की रिपोर्ट नेगेटिव पायी गई है. नीचे हमने 3 स्टार्स की लिस्ट दी है जिनके घर में अभी तक कोरोना दस्तक दे चुका है-
अनुपम खेर
अनुपम खेर बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कलकार हैं. इन्हें मुख्य रूप से कॉमेडी किरदार निभाते देखा जाता है. लेकिन सबको हंसाने वाले इस आभिनेता पर अब दुखों का साया मंडरा रहा है. दरअसल अनुपम खेर की माँ समय भाई भाभी और भांजी को कोरोना वायरस ने अपना शिकार बना लिया है. इस बात की जानकारी अभिनेता ने ट्विटर पर विडियो के ज़रिए शेयर की. उन्होंने बताया कि उनकी माँ पिछले कुछ दिनों से ठीक से खा नहीं रही थी और ना ही सही से चल पा रही थी. ऐसे में जब उनके Covid-19 का टेस्ट करवाया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. उन्हें अब मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में रखा गया है. एक्टर ने सभी फैन्स से कहा कि वह घरों में सुरक्षित रहें और लक्ष्ण महसूस होते हैं अपनी जांच करवा लें.
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान ने जून महीने में सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये सूचित किया था कि उनके घर में काम करने वाले कुछ स्टाफ मेम्बर्स को कोरोना हो गया है. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि उन्होंने पूरे परिवार के सैंपल जांच के लिए लैब भिजवा दिए हैं. हालाँकि एक्टर की अपनी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन उन्होंने फैन्स को सुरक्षित रहने की अपील की है.
कोयल मल्लिक
रेखा और आमिर खान के इलावा कोरोना वायरस ने बंगाली एक्ट्रेस कोयल मल्लिक को भी अपनी चपेट में ले लिया है. शुक्रवार को कोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए बताया कि वह और उनके पारिवार के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. गौरतलब है कि इतने बड़े सेलेबस को सावधानी के बावजूद भी इस महामारी ने घेर लिया है. ऐसे में हमारी आप सब से अपील है कि आप लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें और केवल जरूरत के समय ही घरों से बाहर जाएं.