कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से शेयर किया Video, वायरस के संदर्भ में कहीं ये बातें

शनिवार रात बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी दुखद रहा है. दरअसल, फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने अपील की थी कि उनके संपर्क में आने वाले लोग अपने covid-19 की जांच करवा लें. बता दें कि अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है. देर रात अमिताभ ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें वह वायरस के बारे में विशेष बातें फैन्स के साथ साझा करते नजर आ रहे हैं.

विडियो में दिया ये संदेश

अमिताभ बच्चन ने अपने विडियो से फैन्स को यह संदेश देने की कोशिश की है कि इस मुश्किल समय में डॉक्टर रुपी भगवान उनके साथ हैं. उन्होंने बताया कि यह डॉक्टर्स और नर्सिस, भगवान बन कर मानव जाती को बचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, “मैंने पिछले दिनों गुजरात के सूरत का एक बिलबोर्ड देखा था. इसमें लिखा था, मंदिर क्यों बंद हैं? तो इसकी वजह है डॉक्टर्स. क्यूंकि यह सब डॉक्टर्स अन बन कर दिन रात अस्पतालों में वाइट कोट पहन कर काम कर रहे हैं. जहाँ हम इंसान अपने निजी स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं, वहीँ यह ईश्वर रुपी डॉक्टर इंसानियत के लिए काम कर रहे हैं. यह मेरे लिए जीवनदायी बन कर सामने आए हैं और मैं इनके आगे नतमस्तक हूँ.”

डरने का वक़्त नहीं है अब

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा कि, “जहाँ धरती के चरों ओर वायरस का डर फैला हुआ है, निराशा है, हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ दे रह है. इससे डरे नहीं, घबराएं नहीं क्यूंकि देर से ही सही लेकिन हम इस मुश्किल वक़्त से निकल जाएंगे.” गौरतलब है कि फिल्मों में ‘विजय’ का किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन असल में भी विजयी ही हैं. उन्होंने जिंदगी में कईं बड़ी मुश्किलों को मात दी है और आगे बढ़ते आए हैं. इससे पहले 26 जुलाई 1982 को ‘कुली’ की शूट के दौरान घायल होने पर अस्पताल भर्ती करवाया गया था लेकिन वह एक योद्धा की तरह उठ खड़े हुए थे.

लीवर और अस्थमा के हैं शिकार

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन का लीवर केवल 25 फीसदी ही काम करता है. इसके इलावा उनकी आंतें भी कमजोर हैं और अस्थमा की भी भारी शिकायत है. लेकिन इं सब के बावजूद भी अमिताभ बच्चन कभी हार नहीं मानते हैं और हमेशा दुनिया को बिना डर के जीने का संदेश देते हैं. उनका मानना है कि ‘जिंदगी रुकने का नाम नहीं है.’ उनके ऊपर दिए गए विडियो को देख कर आप भी यह बात कहने को मजबूर हो जाएंगे कि बॉलीवुड के महानायक असल जिंदगी में एक निडर व समझदार व्यक्ति हैं जो हमेशा हमे आगे बढने की सीख देते रहे हैं.