मेहंदी से लेकर शादी तक ऐश्वर्या राय ने पहने थे ये 4 शानदार लहंगे,आज भी हर दुल्हन इन्हें चाहती है पहनना

बाॅलीवुड इंडस्ट्री की कुछ एक्ट्रेसज की तो बात ही निराली है. अपनी खूबसूरती के लिए यह एक्ट्रेस सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जानी जाती है. उन्हीं में से एक अभिनेत्री ऐश्वर्या राय हैं जो 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन यूं तो हर लिबास में सबसे खूबसूरत लगती हैं, लेकिन ऐश्वर्या जब दुल्हन बनी तो उनको देखने वालों की भीड़ लग गई थी. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐश्वर्या के वेडिंग एल्बम के वो लुक्स, जिन्हें आप अपनी शादी में आसानी से कैरी करना चाहें तो कर सकते हैं.

बता दें ‘दिल डूबा-दिल डूबा, नीली आंखों में दिल डूबा’ मानो इस गाने की एक-एक लाइन दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती को देखकर लिखी गई थी. खैर, ऐश्वर्या राय बच्चन की सर्टोरियल हिट्स, आइकॉनिक लुक्स और ड्रापडाउन गॉर्जियस लुक्स के यादगार फैशन पलों को लोग आज भी ट्रैक करते हैं. भले ही ऐश्वर्या राय वह अब पूरी तरह से बड़े पर्दे पर सक्रिय न रही हों, लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या में अभी कोई कमी नहीं हुई है. यूं तो इंटरनेशनल रेड कार्पेट से लेकर अवॉर्ड फंक्शन्स तक ऐश्वर्या ने रिस्की, बोल्ड और स्टाइलिश सिल्हूट्स को पहनकर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खूब आकर्षित किया हुआ है लेकिन जब ऐश्वर्या राय दुल्हन बनीं तो उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गई थी. साल 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी शादी में ऐसे कई ऑउटफिट्स को पहना था, जिनकी चर्चा आज तक होती है. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.

पिंक लहंगा

दरअसल ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने मेहंदी समारोहों के लिए एक पेस्टल पिंक लहंगा पहना था, जिसे खासतौर पर फेमस डिज़ाइनर नीता लुल्ला ने डिज़ाइन किया था. इस बेबी पिंक फ्लेयर्ड लहंगे में ओवरऑल सीक्वंस और थ्रेड वर्क का काम किया गया था, जिसमें मिडिफ-बारिंग चोली के बजाए कैप-स्लीव वाला टॉप शामिल था. ऐश्वर्या ने सिंपल हाफ स्लीव्स पैटर्न को चुना था. ब्लाउज को वेस्ट पोर्शन पर हिडन कॉर्सेट डिजाइन भी दिया गया था, जो ऐश्वर्या की स्लिम बॉडी को परफेक्ट तरीके से फ्लॉन्ट कर रहा था.

ऐश्वर्या राय बच्चन की जूलरी की बात करें तो इस दौरान उन्होंने फ्लोरल जूलरी चुनी थी, जो आज भी बहुत डिमांड में हैं. ऐश्वर्या के गहनों को खासतौर पर फ्रेश फूलों से ही तैयार किया गया था, जिसमें एक लंबा हार, झुमके, बाजूबंद और माथा पट्टी शामिल थी. फ्लाईएवेस से बचने के लिए ऐश्वर्या ने अपने बालों को पीछे बांधा था.

पेस्टल ब्लू लहंगा

ऐश्वर्या ने संगीत के फंक्शन के लिए पेस्टल ब्लू रंग का लहंगा चुना था, जिसे डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था. ऐश्वर्या के लहंगे पर रेशम के धागों का कशीदाकारी काम था, जिसमें कई सारे स्टोन्स के साथ फूलों की जड़ाऊ कढ़ाई शामिल थी. ऐश्वर्या ने अपने इस प्री-ब्राइडल आउटफिट को डायमंड नेकलेस और शोल्डर इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था.वहीं अभिषेक ने अबू जानी संदीप खोसला की डिज़ाइन की हुई वाइट शेरवानी पहनी थी.

गोल्ड कांजीवरम साड़ी

हिन्दू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधने वाली ऐश्वर्या राय मंगलोरियन दुल्हन की तरह भी तैयार हुई थीं. ऐश्वर्या ने फेमस डिज़ाइनर नीता लुल्ला की डिज़ाइन की हुई गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी. जिसकी कीमत उस समय 75 लाख थी. ऐश्वर्या की ब्राइडल साड़ी में सोने के तारों का काम किया गया था, जिसके साथ दर्जनों स्वरोवस्कि क्रिस्टल्स लगे थे. लुक को कम्पलीट करने के लिए ऐश्वर्या ने सोने और कुंदन से बनी ज्वेलरी को पहना हुआ था, साथ ही बालों को चोटी के स्टाइल में बांधा हुआ था जिसमें सोने से बनी हुई मंगलोरियन पिंस का इस्तेमाल किया गया.

रेड जरी पट्टू साड़ी

शादी के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ तिरुपति बालाजी पूजा करने पहुंची थीं. अभिनेत्री ने तब रेड जरी पट्टू साड़ी पहनी थी, इस रेड कांजीवरम साड़ी के साथ ऐश्वर्या ने भारी-भरकम जूलरी को न अपनाते हुए सिर्फ गले में लंबी चेन के साथ दो लेयर्ड वाला मंगलसूत्र डाला पहना था.