राम मंदिर निर्माण के बीच दान को लेकर अक्षय कुमार ने बढ़ाया हाथ, शेयर की ये विडियो

एक लम्बे समय बाद अयोध्या में श्री राम जी के मंदिर के पक्ष में फैसला आया है. और अब अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है. दरअसल इसी के तहत अब श्री राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने का अभियान भी लगभग शुरू हो चुका है. आपको बता दें कि देश के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने राम मंदिर के लिए सबसे पहले चंदा दान देकर इस महाअभियान की शुरुआत कर दी है. साथ ही इस अभियान की शुरुआत के साथ उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए 5,00,100 रुपये का चेक निधि मंदिर ट्रस्ट को सौंपा दिया है. बता दें इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख रुपये का चंदा प्रदान किया है. वहीं इस दौरान बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए योगदान दे दिया है. इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दी है. साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया था.

इस वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे है कि, कल रात में अपनी बेटी को एक कहानी सुना रहा था. एक तरफ वानरों की सेना और दूसरी तरफ थी लंका और दोनों के बीच महा समुद्र था. अब वानर सेना बड़े बड़े पत्थर उठाकर समुद्र में डाल रहे थे. क्योंकि राम सेतु का निर्माण कर सीता मैया को वापस जो लाना था. प्रभु श्रीराम समुद्र के किनारे बैठे ये सब कुछ देख रहे थे. तभी उनकी नजर एक गिलहरी पर पड़ गई. गिलहरी जो थी वो पानी में जाती, फिर किनारे आती रेत में लोट जाती थी. फिर राम सेतु के पत्‍थरों की ओर फिर भागती, फिर से पानी में जाती, फिर रेत में, फिर पत्‍थरों पर… ऐसे ही लगातार वो करती रही. राम जी को आर्श्चय हुआ ये हो क्या रहा है. वो गिलहरी के पास गए, पूछा गिलहरी तुम कर क्या रही हो. गिलहरी ने कहा में अपने शरीर को गिला कर रही हूं उस पर रेत लपेट देती हूं और जो पत्थरों के बीच की जो दरारें है उसको भर देती हूं राम सेतु के निर्माण में मैं भी अपना छोटा सा योगदान दे रही हूं.

हालाँकि वहीं वीडियो में अक्षय आगे कहते है कि, आज बारी हमारी आ गई है. अयोध्‍या में हमारे श्री राम के भव्‍य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. हम में से कुछ वानर बनें है, कुछ गिलहरियां बनें है और अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दे कर ऐतिहासिक भव्‍य राम मंदिर बनाने में साझेदार बन रहें हैं मैं खुद करता हूं शुरुआत, मुझे विश्‍वास है कि आप भी मेरे साथ जुड़ कर सहयोग करेंगे.

दरअसल अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा है कि, बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है…अब योगदान की बारी हमारी है , मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे. जय सियाराम.