आलिया की महेंदी के डिजाईन में 8 नंबर से ये है बेहद खास कनेक्शन, करण जौहर ने किया मेहँदी सेरेमनी को होस्ट

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड वेडिंग यानि की आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का इंतजार अब खत्म हो चूका है और इस कपल की प्री वेडिंग रिचुअल्स का पर‍िवार और दोस्तों की मौजूदगी में बीते 13 अप्रैल 2022 शुभारंभ किया गया है| आपको बता दें बीते 13 अप्रैल 2022 को गणेश पूजन संपन्न होने के बाद दोपहर करीब 2:00 बजे से आलिया भट्ट की मेहंदी सेरिमनी का आयोजन किया गया था और इस मेहंदी सेरिमनी के दौरान आलिया भट्ट ने अपने हाथों में रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी लगाई हालाँकि अभी तक आलिया भट्ट के मेहंदी सेरिमनी की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने नहीं आई है|

वही आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट ने भी अपने हाथों में मेहंदी लगाकर इस बात का हिंट दे दिया है कि आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी बेहद ही धूमधाम से संपन्न हो चुकी है| आलिया भट्ट और रणबीर की मेहंदी सेरिमनी में इस कपल की परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे | वही आलिया भट्ट के मेहंदी डिजाइन की कुछ डिटेल्स भी सामने आ चुकी है जिसके बारे में आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं

आल‍िया की मेहंदी का खास डिजाइन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट के हाथों में सजी ऑर्गेनिक मेहंदी का 8 नंबर के साथ बेहद ही खास कनेक्शन है| सूत्रों के मुताबिक आलिया भट्ट ने अपनी मेहंदी आर्टिस्ट को अपनी मेहंदी डिजाइन के लिए कुछ खास इंस्ट्रक्शन दिए थे| आलिया भट्ट के मुताबिक उनकी मेहंदी में इनफ‍िन‍िटी डिजाइन होंगे जो की 8 नंबर होगा |

इस 8 नंबर को अपनी मेहंदी डिजाईन में अलिया ने सही जगह पर और बेहद सलीके से डिजाईन करवाया है |अलिया की मेहँदी में 8 नंबर का बेहद खास कनेक्शन है और कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहां जा रहा है कि 8 नंबर रणबीर कपूर का सबसे लकी नंबर है और इस वजह से आलिया भट्ट ने इस नंबर को अपनी मेहंदी में सबसे खास इंपॉर्टेंस दिया है|

मेहंदी सेरेमनी में खास डेकोरेशन

आलिया भट्ट के मेहंदी फंक्शन बेहद ही धूमधाम से संपन्न हुआ है और लोक गीत के बीच मेहंदी फंक्शन में पंजाबी ट्रेडिशनल और बॉलीवुड मिक्स गाने भी बजाए गए| मेहंदी सेरिमनी में पूरा कपूर परिवार और भट्ट परिवार शामिल हुआ और परिवार के तमाम सदस्यों के अलावा करण जौहर, अयान मुखर्जी, आरती शेट्टी जैसे कई सेलिब्रिटीज भी नजर आए|

आलिया भट्ट के मेहंदी फंक्शन का डेकोरेशन भी बेहद खूबसूरती से किया गया था और मेहंदी सेरिमनी के लिए लाल और पीले रंग के गेंदे के फूल से बेहद खूबसूरत सजावट की गई थी| वहीं मेहंदी सेरिमनी संपन्न होने के बाद गणेश पूजा का प्रसाद सभी लोगों में वितरित किया गया| सूत्रों के मुताबिक आलिया भट्ट के मेहंदी सेरेमनी के होस्ट करण जौहर बने थे और वह आलिया भट्ट की मेहंदी जर्मनी में काफी इमोशनल भी हो गए थे|

गौरतलब है कि आलिया भट्ट की मेहंदी सेरिमनी 13 अप्रैल को संपन्न हुई और इसके बाद इस कपल की संगीत सेरेमनी का धूमधाम से आयोजन किया गया| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज यानी 14 अप्रैल को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और वही शादी के बाद होटल ताज में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के शादी का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा गया है|