करण जौहर के सपने पर आलिया भट्ट ने फेरा पानी, शुरू होने से पहले ही खत्म होने की कगार पर प्रोजेक्ट

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री में कई लोगों पर नेपोटिज्म को लेकर आरोप लग रहे हैं। वहीं फिल्म निर्माता करण जौहर भी सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर काफी ट्रोल किए जा रहे हैं। जिसका असर करण जौहर की अगले प्रोजेक्ट पर पड़ता दिखाई दे रहा है। जी हां खबरों की मानें तो हाल ही में करण जौहर को एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बड़ा झटका दिया है।

आलिया ने अपना नाम लिया वापिस

दरअसल करण जौहर ने पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा की बायोपिक के लिए आलिया भट्ट को सेलेक्ट किया था और आलिया भी इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर चुकी थी। लेकिन अब खबरे सामने आ रही हैं कि आलिया भट्ट ने बायोपिक से अपना नाम वापिस ले लिया है। आलिया भट्ट के इस फैसले के पीछे का कारण सोशल मीडिया पर करण जौहर के लगातार ट्रोल किए जाने का बताया जा रहा है। दूसरा कारण प्रोजेक्ट के शुरु होने में हो रही देरी भी बताया गया। हालांकि, आलिया भट्ट ने ऐसा करने का कोई कारण नहीं बताया है।

इन दो नाम को लेकर होगी चर्चा

अगर करण जौहर के प्रोजेक्ट की बात करें तो करण जौहर अरुणिमा सिन्हा की बायोपिक बनाने वाले हैं। फिल्म की कहानी में वहीं अरुणिमा सिन्हा पर्वतारोही हैं जिन्होंने एक पैर न होने के बावजूद दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर अपना परचम लहराया है। वहीं अरुणिमा अपनी बायोपिक करण जौहर को आलिया भट्ट की वजह से देने के लिए तैयार हुई थी। लेकिन खबरों के मुताबिक आलिया ने अपना नाम वापिस ले लिया है। ऐसे में बताया जा रहा है कि करण जौहर ने फिल्म के लिए सारा अली खान और जान्हवी कपूर का नाम आगे किया है।

आलिया को मनाएंगे करण जौहर

लेकिन करण जौहर के लिए फिल्म की कहानी पर काम करना मुश्किल हो सकता है। क्योंकि अरुणिमा ने सीधे-सीधे तौर पर करण को बोल दिया है कि उनकी बायोपिक में या तो आलिया भट्ट होगी या फिर कंगना रनौत। वहीं अरुणिमा ने अपना पक्ष साफ कर दिया है कि वो अपना किरदार निभाने की इजाजत किसी और नहीं दे सकतीं। ऐसे में करण जौहर के लिए असमंजस जैसी स्थिति बन चुकी है क्योंकि आलिया ने अपना नाम तो वापिस ले लिया है और हाल ही में कंगना रनौत के साथ घटी घटनाओं के बाद उनके साथ काम करने मुश्किल हो सकता है। खबरों के मुताबिक करण जौहर फिलहाल आलिया भट्ट को मनाने की फिराक में हैं और उन्होंने अपने प्रोजेक्ट के लिए 2-3 महीने का समय मांगा है।

गौरतलब है कि करण जौहर पिछले काफी समय से नेपोटिज्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं। वहीं लोगों के सवालों के जवाब से बचने के लिए अपना फोन नंबर बदल चुके हैं। यहां तक कि करण जौहर ने सोशल मीडिया के सभी हैंडल्स पर कमेंट सेक्शन भी बंद कर दिए हैं। इसके अलावा हाल ही में करण जौहर को कोरोना पॉजिटिव की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। हालांकि करण जौहर बिल्कुल स्वस्थ हैं लेकिन उनके कुछ स्टाफ मेंबर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।