अमिताभ बच्‍चन को कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के नानावती अस्‍पताल में हुए भर्ती

हिंदी सिनेमा जगत के महानायक अमिताभ बच्‍चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अमिताभ बच्चन को शनिवार शाम मुंबई स्थित नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दौरान महानायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उनका रिजल्‍ट कोरोना पॉजिटिव आया है और परिजनों और स्‍टाफ का भी टेस्‍ट कराया गया है। उनकी रिपोर्ट आना बाकी है, इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पिछले 10 दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे आग्रह कि वे भी अपना कोरोना टेस्‍ट करा लें।

बड़ी उम्र के स्टार घर बैठने को मजबूर

आपको बता दें कि इस समय पूरे देश पर कोरोना जैसी महामारी का प्रकोप छाया हुआ है। अब तक देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या आठ लाख से पान कर चुकी है। चारों तरफ कोरोना से दहशत का माहौल है। वहीं कोरोना वायरल छोटे बच्चे और बड़ी उम्र के लोगों पर ज्यादा जल्दी असर डाल रहा है जिसके चलते अधिकतर सीनियर सिटीजन बाहर कहीं नहीं जा सकते। वहीं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक सीनियर कलाकारों को फिलहाल कोरोना की गंभीर स्थिति में काम पर वापसी नहीं करनी है। ऐसे में कई सीनियर कलाकार हैं जो घर बैठने के लिए मजबूर हो गए हैं।

केबीसी के मेकर्स की बढ़ी चिंता

जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार 65 साल से ऊपर की उम्र वाले कलाकार फिलहाल काम पर वापसी नहीं करेंगे। ऐसे में महानायक अमिताभ बच्चन की बात करें तो बिग बी का शो कौन बनेगा करोड़पति के सामने बड़ा संकट आन पड़ा है। जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से केबीसी के 12वें सीजन के ऑडिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है। ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि सरकार की मंजूरी मिलने के बाद शूटिंग शुरु हो जाएगी। लेकिन अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वो शूटिंग के लिए फिलहाल समर्थ नहीं हैं। वहीं शो के मेकर्स के सामने बड़ी समस्या ये खड़ी हो गई है कि अमिताभ बच्चन के अलावा शो को और कौन होस्ट कर सकता है। अभी तक मेकर्स ने कोई फैसला नहीं लिया है।

इन एक्ट्रेस को भी हुई दिक्कत

इतना ही नहीं इंडस्ट्री में सिर्फ अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस शबाना आजमी, हेमा मालिनी और रजा मुराद जैसे स्टार्स को भी इसी तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है। आपको बता दें कि हाल ही में हेमा मालिनी ने होम सेक्रेट्री अजय कुमार भल्ला को इसके रिगार्डिग चिट्ठी भी लिखी गई लेकिन उन्होंने इन नियमों में बदलाव करने की मांग की है। वहीं एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने इस खत के जरिए अपनी नाराजगी भी जाहिर की है चिट्ठी में अपना नाम, अमिताभ बच्चन, शबाना आज़मी समेत दिग्गज कलाकारों का नाम लेते हुए अपनी बात रखी है।

वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस शबानी आजमी ने कहा कि क्या पॉलीटिकल पार्टीज में भी ऐसा कुछ प्रावधान है कि 65 साल से ऊपर के नेता पॉलीटिकल रैली अटेंड नहीं कर पाएंगे। एक्ट्रेस ने लिखा कि इसकी क्या जरूरत है कि यंग एक्टर्स के बाल ग्रे करके उन्हें ज्यादा उम्र का दिखाया जाए। जो हमारे प्रोजेक्ट अभी बाकी है उनका क्या ? इन सभी सितारों के पास काम तो है लेकिन ये कर नहीं पा रहे हैं।