बिग बी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद केबीसी शो के मेकर्स की बढ़ी चिंता, इंडस्ट्री पर गहरा संकट !

हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें मुंबई स्थित नानावती अस्पताल में भरती करवाया गया है। वहीं अमिताभ बच्चन ने खुद अपने कोरोना पॉजिटिव की खबर ट्वीट के जरिए अपने फैंस के साथ साझी की है। जिसके बाद से ही उनके प्रशंसक लगातार उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। आम से लेकर नेता और स्टार्स सभी अमिताभ बच्चन के जल्दी ठीक होने की दुआ करते दिख रहे हैं।

वहीं महानायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा को पूरी तरह से डिस्इनफेक्ट किया जाएगा। परिवार के सभी सदस्यों का भी टेस्ट किया है जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। हालांकि अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। एक्टर ने ट्वीट कर जानकारी शेयर की है। एक्टर ने बताया कि उनमें और उनके पिता में इसके लक्ष्ण बेहद कम दिख रहे हैं।

केबीसी के मेकर्स की बढ़ी चिंता

इस बीच सोनी टीवी पर आने वाले शो केबीसी के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि बिग बी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शो कौन बनेगा करोड़पति के सामने संकट जैसी स्थिति है। बता दें कि मुंबई सरकार द्वारा सीनियर कलाकारों को फिलहाल कोरोना की गंभीर स्थिति में काम पर वापसी नहीं करनी है। ऐसे में कई सीनियर कलाकार हैं जो घर बैठने के लिए मजबूर हो गए हैं।

कौन होगा केबीसी का होस्ट

जबकि पिछले कई दिनों से केबीसी के 12वें सीजन के ऑडिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है। ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि सरकार की मंजूरी मिलने के बाद शूटिंग शुरु हो जाएगी। लेकिन अमिताभ बच्चन शूटिंग के लिए फिलहाल समर्थ नहीं हैं। वहीं शो के मेकर्स के सामने बड़ी समस्या ये खड़ी हो गई है कि अमिताभ बच्चन के अलावा शो को और कौन होस्ट कर सकता है। अभी तक मेकर्स ने कोई फैसला नहीं लिया है। अब देखना ये होगी की शो के नए होस्ट के लिए मेकर्स क्या फैसला लेते हैं। बता दें कि इस सबके अलावा बिग बी कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग कर रहे थे और उन्होंने शो के कई प्रोमो वीडियो भी शूट किए हैं।

जगदीप के जाने पर लिखा था ब्लॉग

हाल ही में सिनेमा के कॉमेडी स्टार जगदीप के निधन पर बिग बी ने उनके लिए ब्लॉग लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा- कल रात हमने एक और नगीना खो दिया, जगदीप, कॉमिक एक्टिंग का अनूठा हुनर रखने वाला कलाकार। उन्होंने अपना एक बहुत ही यूनिक स्टाइल डेवलप कर लिया था और मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला था जो ऑडियंस को सबसे ज्यादा याद है वो है शोले और शहंशाह में उनका काम।

गौरतलब है कि हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ रिलीज हुई है जिसमें उनके साथ एक्टर आयुष्‍मान खुराना दिखाई दिए थे। फिल्म को पहले बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना के चलते फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया। यह पूरी फिल्म कॉमेडी ड्रामा है जिसका निर्माण शूजीत सरकार ने किया था। वहीं अगर अमिताभ बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इनमें चेहरे, ब्रह्मास्त्र, बटरफ्लाई, झुंड फिल्मों का नाम शामिल है।