बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन हुए कोरोना के शिकार, फैन्स के नाम की ये ट्वीट..

बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने वाले बिग बी ऊर्फ़ अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को कोरोना वायरस ने अपनी लपेट में ले लिया है. इसके बारे में मितभ बच्चन ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा कि, “मैने कोरोना टेस्ट करवाया था जोकि अब पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. फिलहाल मैं हॉस्पिटल शिफ्ट हो गया हूं. सब हाई ऑथोरिटीज़ को मैंने जानकारी दे दी है. परिवार और स्टाफ सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. अब बस उनकी रिपोर्ट आने का इंतेज़ार है.”

इसके आगे पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने लिखा कि, “जो लोग पिछले 10 दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वो एक बार अपनी कोरोना की जांच जरूर करवा लें.” बता दें कि अमिताभ बच्चन मुंबई शहर में रहते हैं. मुंबई भारत मे सबसे अधिक कोरोना संक्रमित क्षेत्र बन कर उभरा है. अभी तक यहां कुल 91745 मामले सामने आएं हैं. वहीं 5,244 लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. फिलहाल बॉलीवुड के महानायक को मुंबई के नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टर्स के अनुसार उन पर दवाओं का ठीक से असर हो रहा है.

वहीं दूसरी और बिग बी की ट्वीट आने से बॉलीवुड और राजनीति क्षेत्र में काफी उथल-पुथल मच गई है. फैन्स उनके स्वस्थ होने की कामनाएं कर रहे हैं. शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने उनको ट्वीट के ज़रिए जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं दी हैं.

बता दें कि अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन को कोरोना होने की जानकारी पाते ही उनके फैन्स काफी हताश हो गए हैं. इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बिग भी को ठीक होने के बारे में ट्वीट की है. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा, “महानायक श्री @SrBachchan जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें और पुन: उसी ऊर्जा के साथ अपने काम में डट जायें. हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं !”

दरअसल, इन दिनों मुंबई समेत पूरे भारत देश मे कोरोना के खतरे का साया मंडरा रहा है. अभी तक 6.5 लाख से भी अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि समय समय पर लॉकडाउन किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक इस वायरस को ख़त्म करने की कोई वैक्सीन ना होने के कारण, यह तेज़ी से फैलता चला जा रहा है. बहरहाल, हम कामना करते हैं कि अमिताभ बच्चन जल्द स्वस्थ हो कर वापिस घर लौट सकें.