अरबों की संपत्ति के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, लेकिन दाने-दाने को मोहताज है “बिग बिग” का ये एक परिवार

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अमिताभ बच्चन अपने आप में ही एक ऐसी शख्सियत हैं, जो भारत के साथ-साथ देश-विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं। दुनिया भर में अमिताभ बच्चन के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। हर वर्ग का आदमी अमिताभ बच्चन को बहुत पसंद करता है। अमिताभ बच्चन की आवाज, इनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है और इनका व्यवहार भी लोगों को बहुत पसंद आता है।

अमिताभ बच्चन ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर दुनिया भर में अच्छा खासा नाम कमाया है। अमिताभ बच्चन ने जितनी शोहरत कमाई उतनी ही उनकी कमाई भी हुई। 79 साल के होने के बावजूद भी आज भी अमिताभ बच्चन लगातार फिल्मों में सक्रिय हैं और कई ब्लॉकबस्टर फिल्में करते हैं।

आज अमिताभ बच्चन के पास किसी भी चीज की कमी नहीं है। वह करोड़ों-अरबों के मालिक हैं। यह सब अमिताभ बच्चन की मेहनत का फल है, जिसे उनका परिवार भी भोग रहा है लेकिन शायद ही किसी को इस बात की जानकारी होगी कि अरबों की संपत्ति के मालिक अमिताभ बच्चन का एक परिवार है जो गरीबी में जिंदगी बिताने को मजबूर है।

जी हां, आप लोग सही सुन रहे हैं। अमिताभ बच्चन का एक और परिवार है, जो गरीबी के चलते दाने-दाने को मोहताज हो गया है। आप सभी लोगों ने अमिताभ बच्चन के परिवार में उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन के बारे में ही सुना होगा लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे, जिनको यह बात मालूम होगी कि महानायक की बुआ भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ बच्चन की बुआ के बेटे का नाम रामचंदर था और उनके बेटे अनूप रामचंदर हैं, जिनकी हालत आज बहुत खराब हो गई है और यह गरीबी में जिंदगी जीने को मजबूर हैं।

भले ही आज अनूप रामचंदर की हालत बहुत खराब है परंतु पहले ऐसा बिल्कुल भी नहीं था। कभी यह बहुत धनवान हुआ करते थे परंतु समय के साथ साथ इनका सब कुछ खत्म होता चला गया। सारे पैसे खत्म हो गए, जिसके चलते आज उनका परिवार गरीबी में जिंदगी गुजारने को मजबूर हो गया है। आज अमिताभ बच्चन का दुनिया भर में बड़ा नाम है लेकिन उनका यह परिवार गरीबी में जिंदगी व्यतीत कर रहा है।

एक समय ऐसा था जब बच्चन परिवार और अनूप का परिवार बेहद करीब था परंतु एक विवादित जमीन की वजह से इन दोनों परिवारों के रिश्ते में खटास उत्पन्न हो गई थी। दरअसल, एक पुश्तैनी मकान को लेकर दोनों परिवार के बीच वाद-विवाद बढ़ गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स, की मानें तो इस घर को अनूप, हरिवंश राय बच्चन की याद में एक संग्रहालय का रूप देना चाहते थे परंतु अमिताभ बच्चन की इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। वैसे घर को लेकर विवाद का मुख्य कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन अमिताभ बच्चन ने जमीन और घर को लेकर अनूप के परिवार से दूरी बना ली और आपको यह जानकर और अधिक आश्चर्य होगा कि अभिषेक बच्चन के विवाह में अनूप शामिल होने के लिए नहीं आए थे।

रामचंद्र ने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि वह अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के विवाह में जाना चाहते थे परंतु उनकी हालत ठीक नहीं है। इतनी बड़ी शादी में आने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। ऐसा भी बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन खुद ही अपने भतीजे से बात नहीं करना चाहते। अमिताभ बच्चन के पास धन दौलत की कोई कमी नहीं है। अगर वह चाहते तो अनूप के परिवार की जिंदगी बदल सकते थे परंतु आज भी अनूप का परिवार गरीबी में जिंदगी जी रहा है।

बता दें कि अनूप रामचंदर, अमिताभ बच्चन की बुआ भगवानदेई के बेटे रामचंदर के चार लड़कों में से तीसरे नंबर के बेटे हैं। रिश्ते में अनूप अमिताभ बच्चन के भतीजे लगते हैं। वह अपनी पत्नी मृदुला के साथ हरिवंश राय बच्चन के ही कटघर स्थित मकान के एक हिस्से में रहते हैं। अनूप बिजली का काम करते हैं और उनकी आमदनी का यही माध्यम है।