सदी के महानायक ने बताई जन्म से पहले की घटना, पिता हमेशा से मानते आए थे उनका “पुनर्जन्म”

बीते दिन बॉलीवुड के महानायक यानि अमिताभ बच्चन का जन्म दिवस बीता है. वह अभी 78 साल के हो गए हैं. ऐसे में हर कोई उन्हें बधाईयां देता नज़र आ रहा है. इतनी अधिक उम्र में भी बिग बी के अंदर साहस की कमी नहीं आई है और वह आज भी काम करते हैं. इन दिनों अमिताभ बच्चन को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट करते देखा जा सकता है. अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन फैन्स के साथ अपनी लाइफ से जुडी कोई न कोई याद जरुर ही शेयर करते हैं. अक्सर उनकी पोस्ट्स में उनके माँ-बाप की बातें छिपी होती हैं. इस बात से उनका उनके पेरेंट्स के प्रति प्यार साफ़ तौर पर देखा जा सकता है. हाल ही में उन्होंने अपने फैन्स से अपनी निजी जिंदगी का एक बेहद दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. आईये जानते हैं पूरी घटना के बारे में.

अपने ब्लॉग में लिखी थी ये घटना

बता दें कि अमिताभ बच्चन को ब्लॉग्गिंग में काफी अधिक रुचि है. उनका एक ब्लॉग है जिस पर वह हमेशा कोई न कोई बात लिखते हैं और फैन्स को बताते हैं. उनके 74वें जन्मदिन के मौके पर उन्होंने इस ब्लॉग पर एक घटना का ज़िक्र किया था जो उनके साथ बीती थी. दरअसल 74 साल पहले उनके पिता को एक सपना आया था, जिसमे उन्हें अमिताभ बच्चन के दादा की नज़र आए थे. उन्होंने हरिवंश राय बच्चन को कहा कि, “उठ जाओ क्यूंकि अब तुम्हारे घर बेटा पैदा होने वाला है.”

डिलीवरी हुई थी जल्दी

हालाँकि अमिताभ बच्चन की माँ की डिलीवरी डेट अभी काफी दूर थी. लेकिन पिता के सपने के कारण हरिवंश राय चौंक कर उठ खड़े हुए थे . अमिताभ बच्चन ने बताया कि, “जब मेरे पिता नींद से उठे तो मेरी माँ बिस्तर पर नहीं थी वह वाशरूम में दर्द के चलते गिर पड़ी थीं. ” अमिताभ के अनुसार उनके पिता हरिवंश राय बच्चन का हमेशा से यही मानना था कि वह उनके पिता प्रताप नारायण श्रीवास्तव का पुनर्जन्म हैं.

नहीं जानता मैं पुनर्जन्म हूँ या नहीं…

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में आगे लिखा कि, “मेरी माँ ने कुछ समय बाद ही बेटे को जन्म दिया था और वह कोई और नहीं मैं ही था. पिता जी को हमेशा यही लगता आया कि मैं दादा जी का पुनर्जन्म हूँ. हालाँकि मैं नहीं जानता कि यह सच है या नहीं… लेकिन, यकीन मानिए ईश्वर का आशीर्वाद, बड़ो की दुयाएँ और अच्छी किस्मत हमेशा मेरे साथ रही है. ” बता दें कि बीते दिन बिग बी के जन्मदिन पर हर किसी ने उन्हें शुभकामनाएं भेजी हैं. वहीँ अमिताभ बच्चन ने भी सबका शुक्रिया अदा किया है.