जब गब्बर उर्फ़ अमज़द खान का 14 साल की लड़की पर आ गया था दिल, कहा था- जल्दी बड़ी हो जाओ, तुमसे शादी करनी है

आप सभी लोगों ने हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म “शोले” तो देखी ही होगी और इस फिल्म में “गब्बर सिंह” का किरदार निभाने वाले कलाकार को भला कौन भूल सकता है। इस फिल्म में गब्बर सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता कोई और नहीं बल्कि अमजद खान थे। अपनी शानदार अदाकारी के माध्यम से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अमजद खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

70 और 80 के दशक में अमजद खान ने खलनायक बनकर अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की। उन्होंने अपने करियर में कई लुभावने परफॉर्मेंस दिए हैं। उन्होंने कई ऐसे किरदार हैं, जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो गए, जिनमें से गब्बर सिंह का किरदार भी शामिल है।

फिल्म “शोले” में “ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर”, “कितने आदमी थे” जैसे डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर रटे हुए हैं। उन्होंने सीधा-साधा रोल हो या फिर विलन बनकर हीरो को परेशान करना, अपने करियर में कई शानदार परफॉर्मेंस दी हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से अमजद खान की प्रेम कहानी और उनकी जिंदगी से जुड़े हुए कुछ खास किस्सों के बारे में बताने वाले हैं।

शायद भी बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि फिल्मी दुनिया के सबसे खतरनाक खलनायक की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जी हां, अमजद खान का विवाह वर्ष 1972 में शेहला खान से हुआ था। ऐसा बताया जाता है कि अमजद खान जब पहली बार शेहला से मिले थे तब शेहला की उम्र 14 वर्ष की थी।

आपको बता दें कि उस समय के दौरान अमजद खान कॉलेज में थे और दोनों एक साथ खेलने जाया करते थे। अमजद खान और शेहला एक दूसरे के पड़ोसी भी थे। इसी दौरान अमजद खान को शेहला से मोहब्बत हो गई थी। तब अमजद खान ने शेहला से यह पूछा कि तुम्हारी उम्र क्या है, तो उन्होंने 14 साल बताई थी। तब अमजद खान ने कहा था कि “तुम जल्दी बड़ी हो जाओ, मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।”

अभिनेता की पत्नी शेहला खान ने में एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि “अमजद खान ने मेरे घर शादी का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन इस दौरान मेरे परिवार वालों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था क्योंकि मैं शादी करने के लिए बहुत छोटी थी। लेकिन उनका प्यार बरकरार रहा और वह कई सालों तक गुपचुप तरीके से मिले और एक दिन हमारे परिवार वालों ने हमारी शादी के लिए हामी भर दी।” जिसके बाद 1972 में इस जोड़े ने शादी कर ली। शादी के एक साल बाद यानी 1973 में इस जोड़े के घर बेटे “शादाब” ने जन्म लिया।

भले ही अहमद खान ने स्क्रीन पर नकारात्मक भूमिकाएं निभाई थी परंतु असल जीवन में वह बहुत अच्छे और दयालु व्यक्ति थे। इतना ही नहीं बल्कि एक अच्छे पति और पिता के तौर पर भी खुद को बखूबी साबित करते हैं। यह खुद शेहला खान का कहना है।

बताते चलें कि 12 नवंबर 1940 को पेशावर में जन्मे अमजद खान को अभिनय विरासत में ही प्राप्त हुआ है। उनके पिता जकारिया खान ने भी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई थी। इसके बाद अमजद खान ने भी अभिनय की दुनिया में कदम रखा। वह “शोले” के अलावा “लावारिस”, “हीरालाल-पन्नालाल”, “मुकद्दर का सिकंदर”, “परवरिश” जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं।