बॉलीवुड के ये दिग्गज सितारे भी एक समय में हो चुके हैं कंगाल, अमिताभ बच्चन से लेकर शिल्पा शेट्टी तक है लिस्ट में शामिल

बॉलीवुड जगत में जितना कठिन अपनी पहचान बना कर रखना है, ठीक उतना ही मुश्किल पैसा कमा कर उस शौहरत को बरकरार रखना भी है. बहुत से फ़िल्मी सितारे लाखों- करोड़ों रूपये कमा तो लेते हैं लेकिन कईं बार मंजर ऐसा भी आता है जब उनका पूरा का पूरा पैसा कहीं डूब जाता है. ऐसा एक के साथ नहीं बल्कि बहुत से जाने-माने सेलेब्स के साथ हुआ है. आज के इस स्पेशल पोस्ट में हम आपको ऐसी ही कुछ महान दिग्गज हस्तियों से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिन्होंने एक समय में एक झटके में अपनी पूरी कमाई गंवा दी थी. आईये जानते हैं कहीं इस लिस्ट में आपका फेवरिट सितारा भी तो शामिल नहीं?

अभय देओल

बॉलीवुड में अभय देओल को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में फैंस को तोहफे में दी हैं. इसके अलावा वह फिल्म निर्माता भी बन चुके हैं. उन्होंने ‘वन बाई टू’ का निर्माण किया था हालांकि यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात खाली भी कर दिया था. आलम ऐसा रहा कि उन्हें लोन चुकाने के लिए अपना घर तक बेचना पड़ गया था.

जैकी श्रॉफ

बॉलीवुड में जैकी श्रॉफ को जग्गू दादा के नाम से भी जाना जाता है. हीरो फिल्म से सबका दिल जीतने वाले जैकी श्रॉफ को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है क्योंकि वह अपने आप में ही बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जैकी श्रॉफ की लाइफ में भी एक बार आर्थिक संकट आ चुका है. जी हां, उन्होंने एक समय में साजिद नाडियावाला से लोन लिया था जो कि वह चुका नहीं पाए थे. इसके बाद सलमान खान ने आगे आकर उनकी मदद की थी.

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान उर्फ शाहरुख खान अपने फिल्मी करियर में बहुत ही बेहतरीन फिल्में कर चुके हैं. उनके पास आज ना तो पैसे की कमी है और ना ही शोहरत की. वह फिल्म निर्माण भी हाथ आजमा चुके हैं. उन्होंने अपनी फिल्म ‘रा वन’ पर काफी खर्चा किया था. लेकिन पर्दे पर यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई जिसके बाद वह बुरी तरह से लोन में फस गए. आज भी शाहरुख खान इस फिल्म को वह अपनी सबसे बड़ी गलती बताते हैं.

अमिताभ बच्चन

‘शहंशाह’ के टैग से नवाजा जाते अमिताभ बच्चन भी एक समय में आर्थिक परिस्थिति से जूझ चुके हैं. उन्होंने अपनी फिल्म निर्माण कंपनी एबीसीएल बनाई थी. हालांकि कंपनी शुरुआत में ठीक-ठाक चलती रही लेकिन एक ब्लॉग पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने लिखा था कि, “साल 2000 में जब सारा संसार नई शताब्दी का जश्न मना रहा था तो मैं दुर्भाग्य को सेलिब्रेट कर रहा था. मेरे पास ना तो कोई पैसा बचा था ना फिल्म और ना ही कोई कंपनी.”

राज कपूर

कपूर खानदान के राज कपूर को आज लोग ‘शोमैन’ के नाम से भी जानते हैं. आज इस फिल्म के हम गाने सुनकर मदहोश हो जाते हैं वही फिल्म यानी ‘मेरा नाम जोकर’ एक समय में बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी जिसने कपूर खानदान को दिवालिया तक कर दिया था. ऋषि कपूर ने भी इस फिल्म का जिक्र अपने बुक में किया था.

गोविंदा

हीरो नंबर 1 बेटी नंबर वन आप जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले गोविंदा एक समय में अपना बुरा समय देखा है. मीडिया के वक्त साथ बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि एक टाइम ऐसा भी ऐसा जब उनकी जेब में कोई पैसा नहीं होता था. हालात ऐसे थे कि वह रिक्शा तक का किराया नहीं दे सकते थे.