बॉलीवुड के लिए साल 2021 रहा बेहद दुखद, इन 13 हस्तियों ने कहा दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा

कोरोना में 2021 भी 2020 की तरह बुरा रहा है. एक तरफ कोरोना वायरस से लाखों लोग दुनिया से चले गए तो वहीं फिल्म जगत से भी कई बड़ी हस्तियों ने इस दुनिया को छोड़ दिया और फिल्म जगत को दुख दिया. पिछले डेढ़ महीने अब तक कई बड़े-बड़े फिल्मी कलाकारोंका देहांत हुआ है. चलिए आपको बताते हैं 2021 में अबतक हमने कितने चर्चित लोगों को खोया है.

सुरेखा सीकरी

एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी 16 जुलाई की सुबह कार्डियक अरेस्ट के चलते चली गई. वह 76 वर्ष की थीं. वह पिछले काफी समय से बीमार थी. दो बार ब्रेन स्ट्रोक भी आया था.

दिलीप कुमार

महान अभिनेता दिलीप कुमार भी हमारे बीच नहीं है. दिलीप कुमार भी इस महीने की 7 जुलाई 2021 को चल बसे थे. उन्हें सांस संबंधित समस्याएं थी, वहीं दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदा दी गई.

राज कौशल

अभिनेत्री मंदिरा बेदी के हस्बैंड और फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राज कौशल का देहांत 30 जून को हुआ. हार्ट अटैक के चलते राज का देहांत हुआ.

पूवाचल खादर

जाने माने गीतकार रहे-कवि पूवाचल खादर का दिल का दौरा पड़ने से 22 जून को देहांत हो गया था वह 73 साल के थे.

यशपाल शर्मा

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रहे यशपाल शर्मा का 66 वर्षीय में 13 जुलाई को देहांत हो गया. यशपाल भारत की 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम में थे.

माधव मोघे

दरअसल स्टैंड अप और मिमिक्री कलाकार माधव मोघे का देहांत 12 जुलाई को हुआ. माधव मोघे एक फिल्म एक्टर थे, जिन्होंने मुख्य रूप से बॉलीवुड में अभिनय किया.

अरविंद राठौड़

अभिनेता अरविंद राठौड़ का 2 जुलाई को उम्र संबंधी बीमारियों के चलते देहांत हो गया. वह 83 साल के थे.

टप्पू मिश्रा

गायिका तपू मिश्रा 19 जून को इस दुनिया से हमेशा के लिए चली गई. तपू काफी समय से कोरोना से पीड़ित थी.

चंद्रशेखर वैद्य

बता दें कि रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सुमंत का मशहूर रोल करने वाले अभिनेता चंद्रशेखर वैद्य का 16 जून को देहांत हो गया. चंद्रशेखर वैद्य 98 साल के हो चुके थे.

मिल्खा सिंह

महान एथलीट ‘फ्लाइंग सिख’ नाम से चर्चित मिल्खा सिंह का देहांत 18 जून को कोरोना वायरस के चलते देहांत हो गया था. उन्होंने 91 साल की उम्र में दुनिया से विदा ली.

राजीव कपूर

वहीं अभिनेता राजीव कपूर 9 फरवरी को हार्ट अटैक के चलते इस दुनिया से चल बसे. दादा, पिता और भाईयों की तरह राजीव कभी वो सफलता प्राप्त नहीं कर पाए.

श्रवण राठौड़

दरअसल हिंदी फिल्म जगत के फेमस म्यूजिशियन श्रवण राठौड़ का भी देहांत इसी साल 22 अप्रैल को हुआ. श्रवण को कोरोना था. उन्हें मधुमेह भी था.

बिक्रमजीत कंवरपाल

फिल्म जगत के जाने माने एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का देहांत 1 मई को कोरोना से हो गया. वह उस समय महज़ 52 साल के थे.