चंद सेकंड देर होती तो महिला को कुचल देती ट्रेन, जांबाज पुलिसकर्मी ने जान पर खेलकर उसे बचा लिया, देखें Video

अगर आप लोगों ने ट्रेन से सफर किया होगा, तो अक्सर देखा होगा कि रेलवे स्टेशन पर बहुत से लोग ऐसे हैं जो नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं जबकि नियम सबकी सुरक्षा के मद्देनजर रख कर ही बनाए जाते हैं, जिसे लोगों को समझना बहुत ही आवश्यक है। अगर इन नियमों का पालन ना किया जाए, तो कभी-कभी बड़ी मुसीबत का भी सामना करना पड़ सकता है।

अक्सर दुनिया भर से रोजाना ही कोई ना कोई ऐसी खबर निकल कर सामने आ जाती है, जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के ललितपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर स्टेशन पर एक बुजुर्ग महिला की लापरवाही की वजह से उसकी जान जा सकती थी, लेकिन वहां पर मौजूद जांबाज रेलवे पुलिसकर्मी ने अपनी जान पर खेलकर बुजुर्ग महिला की जान बचाई।

अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो तेज रफ्तार ट्रेन बुजुर्ग महिला को कुचल देती लेकिन पुलिसकर्मी ने उस बुजुर्ग महिला को पलक झपकते ही रेलवे ट्रैक से खींच लिया। इस पूरी घटना का वीडियो न्यूज़ एजेंसी ANI ने साझा किया है।

जांबाज पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग महिला की बचाई जान

ANI के अनुसार यह घटना उत्तर प्रदेश के ललितपुर रेलवे स्टेशन की है। आप सभी लोग वीडियो में देख सकते हैं कि किस प्रकार से पुलिसकर्मी ने फुर्ती और बुद्धि से महिला की जान बचाई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी किसी को इशारा करके रेलवे ट्रैक पार करने से रोकने की कोशिश कर रहा था। रिपोर्ट्स की मानें, तो बुजुर्ग महिला ने रेलवे पुलिस कर्मियों की चेतावनी को नहीं माना और यह जानते हुए भी कि एक तेज रफ्तार ट्रेन गुजरने वाली है, वह रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश करने लगी।

बुजुर्ग महिला मौत के मुहाने पर खड़ी थी लेकिन तभी एक जांबाज पुलिस ऑफिसर ने अपनी जान पर खेलकर उसकी जान बचा ली। अगर चंद सेकेंड की भी देरी हो जाती, तो शायद ट्रेन महिला को कुचल देती, जिसके चलते उसकी मृत्यु भी हो सकती थी। ऐसा बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी उसे तेज रफ्तार ट्रेन आती नजर आई।

महिला ने शोर मचाया तो वहां पर तैनात रेलवे पुलिसकर्मी ने बिना कुछ सोचे उसकी मदद करने के लिए अपनी जान की बाज़ी तक लगा दी और बुजुर्ग महिला की जिंदगी बचा ली। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद सभी बुजुर्ग महिला की मदद करने वाले पुलिसकर्मी की तारीफ कर रहे हैं।

यहां देखिए वीडियो

ANI ने इस वीडियो को ट्वीट किया है, जिस पर 19 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं 500K से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स जांबाज पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

यूजर्स दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो पर एक यूजर ने यह लिखा है कि “इस पुलिसकर्मी को सलाम।” वहीं एक दूसरे यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद यह लिखा है कि “यह बेहद करीब था, पुलिसकर्मी की बहादुरी से बुजुर्ग की जान बची।”

इतना ही नहीं बल्कि एक और अन्य यूजर ने यह लिखा है कि “ऐसे जांबाज पुलिसकर्मी को अवार्ड मिलना चाहिए।” तो किसी ने लिखा है कि “बेहतरीन सूझ-बूझ। जय हिंद।” इसी प्रकार से लगातार सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।