इस दीवाली घर में माँ लक्ष्मी के स्थायी वास के लिए करें झाड़ू के ये चमत्कारी उपाय

साल 2020 में धनतेरस का पावन पर्व 12 और 13 नवम्बर दो दिन मनाया जा रहा है और धनतेरस के दिन मूल्यवान वस्तुओं की खरीददारी करना बेहद ही शुभ माना जाता है और इस दिन खरीददारी करने का विशेष महते भी है |धनतेरस पर खासकर के सोने चांदी और पीतल की वस्तुएं  खरीदने के साथ ही इस दिन झाड़ू खरीदना भी बेहद शुभ माना जाता है |कहा जाता है की धनतेरस के दिन भले ही आप कुछ न खरीदे पर झाड़ू खरीदना सबसे जरूरी होता है और इसके बिना धनतेरस की पूजा अधूरी मानी जाती है |

बता दे धनतेरस के दिन बाजार से जो झाड़ू खरीद कर घर  लायी जाती है उसी झाड़ू से पूरे घर की साफ सफाई करने से माँ लक्ष्मी की असीम कृपा अपने भक्तों पर होती है और घर में सुख समृद्धि का वास होता है |बता दे धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने का बेहद  ही विशेष  महत्व है और इस दिन झाड़ू खरीदते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान भी रखना होता है जिसके बारे में हम आपको यहाँ बताने जा रहे है साथ ही धनतेरस पर झाड़ू से जुड़े कुछ बेहद ही चमत्कारी उपायों के बारे में भी बतायेंगे जिससे आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहेगी और घर में सुख सम्म्न्नता का वास होगा ओत आइये जानते है |

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माँ लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए किसी भी बड़े तन्त्र मन्त्र की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए साफ सफाई का बेहद ध्यान रखना होता है क्योंकि शास्त्रों में वर्णित है की माँ लक्ष्मी को स्वछता बेहद पसंद है और जिस जगह स्वछता और साफ सफाई होती है वही माँ  लक्ष्मी का स्थायी रूप से वास होता है और गंदगी वाली जगहों में दरिद्रता और नकारात्मक उर्जा का वास होता है |

वही शास्त्रों के अनुसार  साफ सफाई करने के लिए झाड़ू सबसे ज्यादा  इस्तेमाल की जाती है इस वजह से झाड़ू को माँ लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है और इस वजह से धनतेरस पर सबसे पहले झाड़ू की पूजा होती है ,उससे घर की साफ सफाई की जाती है तब माँ लक्ष्मी के स्वागत की तैयारी होती है |

तो आइये जानते है झाड़ू से किये जाने वाले कुछ अखंड धन-सम्पत्ति  पाने के उपाय

माँ  लक्ष्मी की असीम कृपा  पाने के  लिए दिवाली के दिन  ब्रह्म मुहूर्त में (सूर्योदय के समय ) तीन झाड़ू को अपने घर के आसपास स्थित किसी मन्दिर में जाकर गुप्त दान अर्थान बिना किसी को बताये कर दे |बता दे दिवाली के दिन झाड़ू का गुप्त दान करते समय शुभ मुहूर्त  का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है |

बता दे दिवाली के दिन झाड़ू दान करते समय ध्यान रखें की उस दिन कोई शुभ योग जैसे की  पुष्य या रवि नक्षत्र हो या फिर कोई  त्यौहार जैसे दीवाली, दशहरा आदि हो तो उस दिन किये गये दान की महत्ता और भी कई गुना बढ़ जाती है और घर में माँ लक्ष्मी का स्थायी रूप से वास होता है |

बता दे दिवाली के दिन झाड़ू दान करते समय ध्यान रखें की उस दिन कोई शुभ योग जैसे की  पुष्य या रवि नक्षत्र हो या फिर कोई  त्यौहार जैसे दीवाली, दशहरा आदि हो तो उस दिन किये गये दान की महत्ता और भी कई गुना बढ़ जाती है और घर में माँ लक्ष्मी का स्थायी रूप से वास होता है |

इसके साथ ही बता दे दान करने वाली झाड़ू दिवाली के एक दिन पहले खरीद  कर लाना होता है |इसके साथ ही नये घर में गृह प्रवेश करते है नई झाड़ू साथ लेकर गृह प्रवेश करने से घर में सदैव ही माँ लक्ष्मी की कृपा और धन सम्पन्नता बनी  रहती है|

झाड़ू से जुड़े कुछ नियम

झाड़ू को हमेशा ही घर में सबकी नजरों से छिपाकर रखना चाहिए  और रात के समय झाड़ू कोमुख्य द्वार पर रखने से घर से सारी नकारत्मक उर्जा दूर हो जाती है |

झाड़ू की कभी भी किचन ,भोजन कक्ष ,या स्टोर रूम  में नहीं रखना चाहिए इससे घर में संसाधनों की कमी आने लगती है |

झाड़ू को कभी  भी खड़ा दिवार के सहारे न रखें बल्कि हमेशा जमींन पर ही रखें

झाड़ू को गलती से भी पैर से न छुए और यदि गलती से पैर लग भी जाये तो छमा मंगनी चाहिए नहीं तो माँ रूठ जाती है और ये एक तरह का अपशकुन  माना जाता है |