विडियो: ऊंट को ऑफर की दारू, फिर ऊंट ने जो किया वो देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी
गर्मी के दिनों में हर किसी को बहुत प्यास लगती हैं. ऐसे में कई लोग ढेर सारा पानी और अन्य तरल चीजें पीते रहते हैं. इन दिनों ठंडा पेय पदार्थ पीने का मजा ही कुछ और होता हैं. ऐसे में जो लोग शराब का सेवन करते हैं वे चिल्ड बियर पीना पसंद करते हैं. अब हम इंसान तो किसी तरह ठंडी चीजों का सेवन कर खुद को तृप्त कर लेते हैं. लेकिन जरा सोचिए गर्मी में घूम रहे उन जानवरों का क्या हाल होता होगा जिन्हें बड़ी मुश्किल से पानी मिलता हैं और मिलता भी हैं तो वो गर्म होता हैं. इस स्थिति में यदि इन जानवरों को कुछ ठंडा पीने को मिल जाए तो फिर क्या ही कहना.
ऐसा ही एक प्रयोग ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक शख्स ने किया हैं. बस फर्क सिर्फ इतना हैं कि उसने जानवर को ठंडा पानी देने की बजाए ठंडी बीयर पकड़ा दी. इसके बाद उस जानवर ने जो किया वो देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी. आइए विस्तार से जाने क्या हैं पूरा मामला…
दरअसल इन दिनों इन्टरनेट पर एक विडियो खूब तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में एक शख्स अपनी कार से उतर कर मैदान में घूम रहे एक ऊंट को अपनी तरफ बुलाता है. इस शख्स की आवाज़ सुन ये ऊंट उसके पास आ जाता हैं. इसके बाद ये शख्स एक बीयर की केन निकालता हैं और उसे खोल ऊंट को ऑफर करता हैं. ऊंट पहले तो इस शख्स के हाथो से ही बीयेर के कुछ घुट गटक जाता हैं. लेकिन जब उसे बियर का टेस्ट बहुत ज्यादा पसंद आता हैं तो वो शख्स के हाथ से बियर केन छीन लेता हैं और केन को अपने मुंह में दबा के फटाक से पूरी बोतल गटक जाता हैं.
ये पूरा विडियो देखने में काफी अजीब और दिलचस्प लगता हैं. जरा आप ही सोचिए आखरी बार आप ने दारु पीते हुए ऊंट को कब देखा था? हमारे ख्याल से कभी नहीं. ऊंट को दारु पिलाने वाले इस शख्स ने जैसे ही इस विडियो को सोशल मीडिया पर डाला ये वायरल हो गया. जो भी इस विडियो को देख रहा हैं खूब हंस रहा हैं. बीयर पीने के बाद ऊंट को नशा हुआ या नहीं ये तो नहीं पता चल सका लेकिन हाँ विडियो देख लग रहा हैं उसे इसे पिने में बड़ा मजा आया.
गौरतलब हैं कि ऊंट रेगिस्तान में हजारों किलोमीटर तक चलने के लिए जाने जाते हैं. अपने शरीर के अन्दर ये एक महीने तक पानी एकत्रित कर के रख सकते हैं. इनकी इसी क्षमता के चलते इन्हें रेगिस्तान का लोकप्रिय जानवर माना जाता हैं. लेकिन ऊंट के इस तरह बियर पिने वाला पहलु लोगो को पहली बार देखने को मिला हैं. विडियो के वायरल होने के बाद एक यूजर ने तो मजाक करते हुए ये भी लिख दिया कि ‘क्या ऊंट बियर को भी अपने अन्दर एक महीने तक स्टॉक कर के रख सकता हैं?’
बरहाल आप इस विडियो को यहाँ देख सकते हैं. विडियो पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों साथ भी शेयर करे ताकि वे भी इसे देख हंस सके.
देखे विडियो: