1 साल की बेटी समीशा समेत शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, जानिए क्या है एक्ट्रेस की रिपोर्ट का रिजल्ट

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है। हर दिन कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आए दिन आम जनता से लेकर जानी-मानी हस्तियां भी आ रही हैं। जबकि कई दिग्गज कलाकारों का कोरोना वायरस के चलते निधन भी हो गया। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से जुड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया है। शिल्पा शेट्टी के दो इन-हाउस स्टाफ, सास-ससुर, उनकी मां, बेटा वियान, बेटी समीशा और अब उनके पति राज कुंद्रा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

बीते 10 दिन रहे मुश्किल

दरअसल एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट शेयर की जिसमें शिल्पा शेट्टी ने बताया है कि, पिछले 10 दिनों से वो किस मुश्किल से दौर से गुजर रही हैं। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम लिखा है, ‘पिछले 10 दिन हमारे लिए एक परिवार के रूप में कठिन रहे हैं। मेरे सास- ससुर कोविड19 संक्रमित हो गए, उसके बाद बेटी समीशा, बेटा वियान, मेरी मां, और अंत में राज भी। वे सभी आधिकारिक दिशानिर्देशों के अनुसार घर पर अपने कमरे में आइसोलेशन में हैं और डॉक्टर की सलाह पर चल रहे हैं।’

इन-हाउस स्टाफ सदस्य भी पॉजिटिव-

आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी के परिवार के अलावा घर में काम करने वाले दो स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। शिल्पा ने इस बात की भी जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘हमारे दो इन-हाउस स्टाफ सदस्य भी कोरोना की चपेट में आए हैं और उनका इलाज भी जारी है। भगवान की कृपा से, हर कोई ठीक हो रहा ।

शिल्पा की रिपोर्ट आई नेगेटिव-

बता दें कि अपनी पोस्ट में शिल्पा शेट्टी ने बताया कि उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रोटोकॉल के तहत सभी सेफ्टी मेजर फॉलो किए जा रहे हैं। हम BMC के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने हमारी मदद की।

प्यार और स्पोर्ट के लिए धन्यवाद

वहीं शिल्पा ने अपनी पोस्ट में फैंस और रिश्तेदारों का धन्यवाद भी किया। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आप सभी के प्यार और स्पोर्ट के लिए धन्यवाद। कृपया हमारे लिए भी प्रार्थना करते रहें। वहीं शिल्पा शेट्टी ने अपने फैंस से अपील करते हुए लिखा, कृपया मास्क लगाएं, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें, सुरक्षित रहें और कोविड पॉजिटिव है या नहीं, लेकिन आप पॉजिटिव रहें, मानसिक रूप से।’

बता दें कि श‍िल्‍पा प‍िछले साल फरवरी में सेरोगेसी की मदद से मां बनी हैं। उनकी बेटी समीशा 15 फरवरी को ही 1 साल की हुई है। मालूम हो कि बॉलीवुड में इससे पहले भी कई बॉलीवुड स्टार्स कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बता दें कि शिल्पा शेट्टी के परिवार से पहले आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार भी कोरोना की चपेट में आ चुके है।