कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच हुई जोरदार लड़ाई, इंटरनेट पर वायरल हुआ ये सब

पंजाब में इस समय खालिस्तान से जुड़े हुए मुद्दे को लेकर जमकर कार्यवाही की जा रही है। वहीं इसी के साथ इसमें दो धड़े भी आमने सामने आ चुकी है। विघटनकारियों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम चलाई हुई है। ऐसे में बॉलीवुड की विवादित क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर अभिनेता दिलजीत दोसांझ के बीच एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है। कंगना रनौत के ताजा बयान के खिलाफ दिलजीत दोसांझ ने अपने होमस्टेट के बारे में पोस्ट शेयर किया है। आपको बता दें कि कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी पोस्ट में कहा था कि उन्हें जल्द ही खालिस्तान का सपोर्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा सकता है।

इसके बाद एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी में एक नोट शेयर किया। जिसका अनुवाद कुछ इस तरह है। ‘मेरा पंजाब फलता फूलता रहे’ है। इसके साथ ही इस एक्टर सिंगर ने अपनी पोस्ट में हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी ऐड किया था। यह पोस्ट कंगना के मैसेज के बाद आया है जिसमें उन्होंने दिलजीत को यह कहकर चेतावनी दी थी कि पुलिस उन्हें जल्द ही पकड़ लेगी। खालिस्तान का सपोर्ट करने वाले हर किसी इंसान का नंबर आएगा। अगला नंबर तुम्हारा है। पुलिस आ चुकी है। यह वह समय नहीं है जब कोई भी कुछ भी करता था। देश के साथ गद्दारी या टुकड़े करने की कोशिश अब महंगी पड़ने वाली है। अभी यहां पुलिस है, जो चाहे नहीं कर सकते। देश को धोखा देना या इसे नष्ट करना चाहते हैं। यह आपको बहुत महंगा पड़ने वाला है।

बता दें कि पंजाब में अमृतपाल सिंह के लौटने के बाद पुलिस उसे तलाश कर रही है। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को चेतावनी दी कि उसने राज्य में शांति और सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में 154 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही राज्य की सरकार ने अमृतसर में तरनतारन , फिरोजपुर, मोगा , संगरूर, अजनाला सबडिवीजन और मोहाली के कुछ क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट और s.m.s. की सेवा को बंद कर दिया गया था। हालांकि मंगलवार दोपहर से राज्य के बाकी हिस्सों से प्रतिबंध हटा लिया गया था।

आपको बता दें कि कंगना और दिलजीत का वर्ष 2020 में भी किसान विरोध प्रदर्शन को लेकर आमना-सामना हुआ था। उसे समय इन दोनों के बीच के झगड़े की शुरुआत कंगना के द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट से हुई थी। जिसमें उन्होंने किसानों के सपोर्ट में बैठे महिला की पहचान बिलकिस के रूप में की थी। यह बुजुर्ग महिला थी जो शाहिनबाग विरोध का प्रमुख का चेहरा थी। कंगना रनौत के इसी ट्वीट पर दिलजीत दोसांझ ने भी जवाब दिया था और यहीं से दोनों के बीच की तकरार शुरू हुई थी। कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ में व्यस्त है। वह फिल्म में एक क्लासिकल डांसर के किरदार में नजर आने वाली हैं। अपनी भूमिका को दमदार बनाने के लिए वे कुछ महीनों से डांस की ट्रेनिंग भी ले रही हैं। इसके अलावा कंगना ने हाल ही में अपनी सोलो डायरेक्शनल फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूरी कर ली हैं। इस फिल्म वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी।