दीपिका चिखलिया कार में छुपकर पहनती थीं साड़ी, एक्ट्रेस ने बताया रामायण में सीता बनने के लिए कितना करना पड़ा था स्ट्रगल

रामानंद सागर द्वारा निर्देशित धारावाहिक “रामायण” में सीता का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया को भारत के हर घर में माता सीता के रूप में पहचाना जाता है। उन्होंने माता सीता का किरदार पर्दे पर कुछ इस प्रकार निभाया कि लोग उन्हें ही माता सीता समझने लगे। दीपिका चिखलिया ने इस किरदार में अपनी अदाकारी को ऐसे घोला कि आज भी लोग उन्हें सीता के रूप में ही देखते हैं।

वहीं दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इसी बीच दीपिका चिखलिया ने हाल ही में यह खुलासा किया कि रामायण में सीता बनने के लिए उन्हें कितना स्ट्रगल करना पड़ा था। दीपिका चिखलिया ने यह बताया कि जब एपिसोड शूट करने की बारी आती थी तो मेकअप के नाम पर सिर्फ काजल लगाया जाता था। तब तो स्टीकर वाली बिंदी और लिपस्टिक भी नहीं आती थी।

वॉशरूम थी बड़ी दिक्कत

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका चिखलिया ने इस बात का खुलासा किया कि आउटडोर शूटिंग के वक्त उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती थी। मौजूदा समय में हर एक्टर एक्ट्रेस को पर्सनल वैनिटी वैन मिलती है ताकि एक्टर अच्छे से फ्रेश हो सके, टॉयलेट इस्तेमाल कर सके, कपड़े बदल सके, मेकअप करा सके और कुछ देर आराम कर सके। लेकिन उस जमाने में यह सब नहीं था। उस समय सेट्स पर वॉशरूम जाने से लेकर कपड़े बदलने तक की समस्याएं होती थीं। दीपिका चिखलिया ने यह भी बताया कि टॉयलेट जाने के लिए उन्हें आसपास के लोगों के घरों का दरवाजा खटखटाना पड़ता था और रिक्वेस्ट करनी पड़ती थी कि वह उन्हें वॉशरूम जाने दें।