दीपिका चिखलिया कार में छुपकर पहनती थीं साड़ी, एक्ट्रेस ने बताया रामायण में सीता बनने के लिए कितना करना पड़ा था स्ट्रगल

रामायण के लिए ऐसे तैयार होती थीं मां सीता

दीपिका चिखलिया ने बताया कि कपड़े बदलने के लिए अक्सर पुराने कपड़ों के टेंट लगाए जाते थे ताकि किसी की नजर ना पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि वह तो सीता बनने के लिए जो साड़ी पहनती थीं, उसे पहनने में भी उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ता था। दीपिका चिखलिया सीता बनने के लिए कार की पिछली सीट पर साड़ी पहनती थी और प्लीट्स लगाती थीं।

दीपिका चिखलिया ने कहा कि “इमैजिन करें, मैं कार की पिछली सीट के बीच घुस कर साड़ी पहनती थी। शीशों पर कपड़ा चढ़ाती थी, पर वे भी एक अलग तरह का एक्सपीरियंस था।”

दीपिका चिखलिया का करियर

आपको बता दें कि दीपिका चिखलिया ने अपने पूरे अभिनय करियर में अब तक भारत के लगभग सभी प्रमुख भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। लेकिन लोगों की नजरों में वह सिर्फ माता सीता हैं। रामानंद सागर के धारावाहिक “रामायण” के अलावा दीपिका चिखलिया कई और टीवी शोज का भी हिस्सा रही हैं। लेकिन रामायण में सीता का किरदार निभाकर दीपिका चिखलिया को एक खास पहचान मिली।

दीपिका चिखलिया ने साल 1983 में फिल्म “सुन मेरी लैला” से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। दीपिका चिखलिया बॉलीवुड, गुजराती, तमिल, कन्नड़, बंगाली, तेलुगु और मलयालम जैसी भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि दीपिका चिखलिया बी ग्रेड फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं, जिनके नाम चीख, रात के अंधेरे में है।