फनी जोक्स : दोस्त नशे में धुत्त रेल की पटरियों के बीचो बीच जा रहे थे.. पहला- हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं।

इस स्ट्रेस भरी लाइफ से हर कोई परेशान हैं| जिसकी वजह से हम हँसना भूल जाते हैं| हमे ये भी याद नहीं होता हैं की आखिरी समय हम कब खुल कर हँसे थे| हँसना हमारे सेहत के लिए एक मेडिसिन का काम करता हैं और इस बात में कोई दो राय नहीं कि जोक्स मनोरंजन का सबसे सस्ता और अच्छा साधन हैं. ये आपको कहीं भी आसानी से मिल जाते हैं. ये कई सारी संख्या में होते हैं. इन्हें आप अकेले भी पढ़कर अपना मनोरंजन कर सकते हैं. यही वजह हैं कि जोक्स पूरी दुनियां में पॉपुलर होते हैं|

पिंटू आम खरीदने गया,,,,
पिंटू- एक किलो आम कितने का है भाई ?
दुकानदार- 50 रूपये का है,,,,,
पिंटू 20 रूपये दे दो,,,,,,,
दुकानदार- 20 रूपये में तो सिर्फ गुठली मिलती है।
पिंटू- ये पकड़ो 30 रूपये और आम दे दो, गुठली तुम रख लो

लड़का- जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर?
लड़की- इधर-उधर कहां लिखते हो
सच्चा प्यार है तो पॉपर्टी के पेपर्स पर लिखो सीधी बात,
नो बकवास।

चिंटू – अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी
तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा
पिंटू – मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
चिंटू – नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो।

शिक्षक- “कौनसा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है?
छात्र- सर गदहा।
शिक्षक-“नालायक, गदहा कोई पंछी हैं।
तेरा बाप क्या करता है?
छात्र- “दाउद के गैंग में ‘शूटर है।

शादी की चौथी साल गिरह पे पति-आज कुछ नया करते हैं
पत्नी-आज कोई फिल्म देखें क्या ?
पति-कौन सी ?
पत्नी-कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग
पति-ठीक है, अलमारी से हमारी शादी वाली वीडियो निकाल लो…. हो गयी लड़ाई

टीचर: चलो न्यूटन का नियम सुनाओ।
स्टूडेंट: सर पूरा तो नहीं आता लेकिन लास्ट की लाइन याद है।
टीचर: चलो लास्ट की ही लाइन सुनाओ।
स्टूडेंट: ……. और इसे ही न्यूटन का नियम कहते है।

एक छोटे शहर का लड़का दिल्ली घूमने गया,
अपने शहर वापस आया और अपने दोस्तों से बोला:
पता है जितनी भीड़ दिल्ली वालों की शादी में होती है,
उससे ज्यादा भीड़ तो अपने यहां तब होती है जब खराब ट्रांसफॉर्मर ठीक होता है।

मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है…?
मोनू ने भीड़ को हटाते हुए बोला…!
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला-
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका बेटा हूं…!
रास्ता मिल गया और मोनू ने देखा तो एक बंदर मरा पड़ा था…!

पति – दिन भर सोती रहती हो
पत्नी – तो क्या आराम भी ना करूँ
पति – चाय बना दो जल्दी से, पत्नी – खुद बना लो ना
पति – मेरे सर में तेज दर्द है..पत्नी – हां तो मेरे भी गले में दर्द है
पति – ठीक है इधर आओ तुम मेरा सर दबा दो
और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूँ

दो आत्माएं मरने के बाद आपस में बात कर रही थी
पहली आत्मा (दूसरी से) – आत्महत्या दो तरह की होती हैं।
पहली (तेज और आसान) – गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ।
और दूसरी (धीमी और दर्दनाक) – गले में वरमाला डालो और जिंदगी भर लटके रहो…

शिक्षक – तुम तो पढाई में बहुत कमजोर हो,
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था।
चिंटू – आपको अच्छे शिक्षक मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती…