सोनाली फोगाट की 110 करोड़ की संपत्ति की इकलौती वारिस है बेटी यशोधरा, अब उसकी जान को भी खतरा

एक्टर और पॉलिटिशियन सोनाली फोगाट का 23 अगस्त को गोवा में निधन हुआ। सोनाली फोगाट के निधन से हर कोई हैरान है। रिपोर्ट्स की मानें तो 42 वर्षीय सोनाली फोगाट की मृत्यु हार्ट अटैक की वजह से हुई है। वहीं उनके परिवार वाले उनकी मृत्यु पर शक जता रहे हैं। सोनाली फोगाट मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

बता दें कि सोनाली फोगाट बिग बॉस और टिक टॉक से लेकर राजनीति तक का बेहद चर्चित चेहरा थीं। मिली जानकारी के अनुसार गोवा में उन्हें दिल का दौरा आया था। वह अपने कुछ स्टाफ मेंबर्स के साथ गोवा में थीं। आपको बता दें कि सोनाली के पति का निधन भी दिसंबर 2016 में संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ था। वहीं माता-पिता का साया सिर से उठने के बाद सोनाली के परिवार वाले इन दिनों उनकी बेटी यशोधरा की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

आपको बता दें कि सोनाली फोगाट की 110 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की इकतौती वारिस उनकी बेटी यशोधरा हैं। परिजनों ने 15 वर्षीय इकलौती बेटी यशोधरा की जान को भी खतरा बताया है। यशोधरा के पिता की मृत्यु 6 साल से रहस्य में बनी है और अब मां सोनाली फोगाट की मृत्यु की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। यशोधरा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिजन जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मुलाकात भी करेंगे।

यशोधरा के लिए भी है जान का खतरा

यशोधरा के ताऊ कुलदीप फोगाट का कहना है कि हम एसपी से मिलकर यशोधरा की सुरक्षा के लिए गनमैन दिए जाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट की हत्या का षड्यंत्र रचने वाला यशोधरा के लिए भी खतरा बन सकता है। हमें डर है कि प्रॉपर्टी हड़पने के लिए वह एक और हत्या की साजिश रच सकता है।

बता दें कि परिजनों ने यशोधरा को अब हॉस्टल के बजाय घर पर ही रखने का फैसला लिया है। यशोधरा अब अपनी मर्जी के मुताबिक दादी या नानी के साथ रहेंगी। इस बारे में 1 सितंबर को सोनाली की तेरहवीं के बाद फैसला लिया जाएगा। वहीं यशोधरा के 21 साल का होने तक उसके केयर टेकर बनकर रहेंगे।

सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा 110 करोड़ संपत्ति की है हकदार

सोनाली फोगाट की संपत्ति के बारे में बात करें, तो यह करीब 110 करोड़ की है। इस पूरी संपत्ति की हकदार उनकी इकलौती बेटी यशोधरा होंगी। ताऊ कुलदीप फोगाट के अनुसार सोनाली के नाम पर उसके पति संजय के हिस्से की करीब 13 एकड़ जमीन है। वहीं 6 एकड़ में फार्म हाउस और रिजॉर्ट बना है। इसके अलावा सिरसा रोड व राजगढ़ रोड बाईपास के बीच में गांव ढंढूर की इस जमीन की कीमत करीब 7 से 8 करोड़ रुपये प्रति एकड़ है। करीब 96 करोड़ रुपये की जमीन के अलावा रिजॉर्ट की कीमत करीब छह करोड़ आंकी जा रही है।

वही संत नगर में करीब 3 करोड रुपए का आवास और दुकाने हैं। सोनाली फोगाट के पास स्कॉर्पियो सहित तीन गाड़ियां भी हैं। वहीं गुरुग्राम में दो फ्लैट भी सोनाली फोगाट के परिवार के लोग बता रहे हैं। हालांकि, इन दस्तावेजों के विषय में परिवार को अभी पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। परिजनों के मुताबिक, करीब 110 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति बताई जा रही है।