रविंद्र जडेजा को कहा से मिला अपनी बेटी का नाम? हर कोई हो रहा बेबी गर्ल के नेम का कायल

अक्सर देखा गया है कि माता-पिता अपने बच्चों का नाम तलाश करते रहते हैं। हर कोई माता-पिता अपने बच्चे का नाम यूनिक रखना चाहता है। बच्चों का नाम तलाश करना माता-पिता के लिए काफी मुश्किल हो सकता है। वहीं परिवार वाले भी अपनी पसंद और अपनी राय बताते हैं। किसी को अंग्रेजी का नाम पसंद आता है तो कोई अपने बच्चों को पारंपरिक नाम देना चाहता है। बच्चे का नाम चुनना शायद सबसे कठिन हिस्सा है। बच्चे के नामकरण को लेकर परिवार के हर सदस्य की अलग-अलग राय और प्राथमिकताएं होती हैं।

आप चाहे आम लोगों की बात कर लीजिए या फिर मशहूर हस्तियों या फिर क्रिकेटर की, सभी अपने बच्चों का नाम रखने से पहले काफी सोच विचार करते हैं। काफी सोचने के बाद ही किसी नाम को अंतिम रूप देते हुए अपने बच्चे का नाम रखते हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने भी अपनी बेटी का नाम काफी सोच समझकर ही रखा है और आप उसका नाम जानने के बाद समझ जाएंगे।

विराट कोहली की बेटी वामिका और धोनी की बेटी जीवा के नाम की तो हर कोई तारीफ करता रहता है लेकिन रविंद्र जडेजा ने अपनी बेटी को एक बहुत ही खूबसूरत और प्यारा नाम दिया है। आज हम आपको रविंद्र जडेजा की बेटी का नाम बताएंगे। इसके साथी इस पोस्ट में बच्ची के अन्य नाम भी बताएंगे, जिसमें से जो भी नाम आपको पसंद आता है तो आप वह नाम अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं।

​रविंद्र जड़ेजा की बेटी का नाम

जडेजा परिवार में साल 2017 में एक बेटी का जन्म हुआ था और उन्होंने अपनी नन्ही परी का नाम “निध्‍याना” रखा। निध्‍याना वाकई में बहुत प्यारा नाम है। यह एक हिंदू नाम है, जिसे मुख्य रूप से हिंदू धर्म में प्रयोग किया जाता है। इस नाम का अर्थ भारतीय मूल से अंतर्ज्ञान, सहज ज्ञान और सहज बोध होता है।

​ध्रुवि

आप रविंद्र जडेजा की तरह अपनी बेटी को संस्कृत नाम दे सकते हैं। ​ध्रुवि बहुत ही प्यारा और सुंदर नाम है। ​ध्रुवि नाम का अर्थ दृढ़, जटिल और अटल होता है।

ईश्वरी

ईश्वरी नाम भी बहुत प्यारा है। अगर आप अपनी बेटी का नाम “ई” अक्षर से रखने के बारे में सोच विचार कर रहे हैं तो आप उसका नाम ईश्वरी रख सकते हैं। इस दिव्या नाम का अर्थ पराक्रमी और देवी होता है।

ईरा

आप अपनी बेटी का नाम ईरा भी रख सकते हैं यह नाम आपको पसंद भी आ सकता है। ईरा नाम का मतलब ज्ञान की देवी सरस्वती होता है। मां सरस्वती के अनेक नाम हैं और उन्हें अनेकों नामों में से एक नाम ईरा भी है।

हर्षदा

अगर आप अपनी बेटी के लिए कोई अनोखा सा नाम तलाश रहे हैं जो भारतीय नाम भी होना चाहिए तो ऐसे में आप अपनी बेटी का नाम हर्षदा रख सकते हैं। हर्षदा नाम का अर्थ होता है, जो खुशियां लेकर आता है।

मैथिली

आपको बता दें कि भगवान राम जी की पत्नी माता सीता को मैथिली भी कहा जाता है। आप अपनी बेटी का नाम मैथिली रख सकते हैं। यह नाम भारतीय होने के साथ-साथ आध्यात्मिक भी है।