कोई प्रोफेसर तो कोई है बैंकर,जाने बीजेपी के इन 5 मशहूर पॉलिटिशियन की पत्नियों के प्रोफेशन

हमारे फिल्म इंडस्ट्री के सितारे तो अक्सर ही सुर्ख़ियों में बने रहते है और इन सितारे के बारे में तो हम सभी जानते ही है पर आज के इस पोस्ट में हम आपको बीजेपी के तमाम मशहूर राजनेताओं की पत्नियों के बारे में बताने वाले है और उनके प्रोफेशन के बारे में भी जानकारी देंगे जिनके बारे में बहुत कम ही लोगो को जानकारी होती है और आइये जानते है कुछ मशहूर राजनेताओं पत्नियों के बारे में विस्तार से

अमित शाह

राजनीती के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह जो की इस समय  भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और भारत के वर्तमान गृहमंत्री है और अमित शाह  राजनीती में अपनी एक अलग पहचान  बनाये है और ये एक बेहद ही पोपुलर राजनेता है और ये हमारे देश के प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बेहद ही करीब है और बीजेपी  के एक प्रमुख नेता है |

वही अमित शाह के बारे में तो लगभग हमारे देश का हर व्यक्ति  जनता ही है पर उनकी पत्नी के बारे में बेहद ही कम लोगो को पता होगा क्योंकि अमित शाह की पत्नी लाइमलाइट और मीडिया से कोसो दूर रहती है |बता दे अमित शाह की पत्नी का नाम सोनल शाह है और इन दोनों की शादी साल 1987 में हुई थी और इनकी अरेंज मैरिज हुई थी |बता दे सोनल शाह मूल रूप से कोल्हापुर, महाराष्ट्र की रहने वाली है और सोनल बहुत ही सादगी भरा जीवन जीना पसंद करती है और वो एक हाउसवाइफ है और सोनल को ट्रेवलिंग, शॉपिंग और आध्यात्मिक गाने सुनने का बेहद ही शौक है और वो अपने पति के साथ कुछ खास मौकों पर ही साथ में नजर आती है |

सुब्रमण्यम स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी जो की बीजेपी की सांसद है और सुब्रमण्यम स्वामी अपने विरोधियों पर तीखे प्रहार करने के लिए काफी मशहूर है और  इतना ही नहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी को विवादों का स्वामी  भी कहा जाता है |वही बात करें  सुब्रमण्यम स्वामी के पत्नी की तो  सुब्रमण्यम स्वामी की पत्नी का नाम रोक्सना जो की एक पारसी परिवार से है और इन दोनों की मुलाकात कॉलेज में पढाई के दौरान हुई थी और दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गयी और फिर सुब्रमण्यम स्वामी  और रोक्सना ने शादी रचा ली और वही बात करें स्वामी जी की पत्नी के प्रोफेशन की तो रोक्सना सुप्रीम कोर्ट में वकील है और अपने प्रोफेशन के साथ साथ  रोक्सना घर परिवार को भी अच्छे से संभालती है |

रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद  जो केन्द्रीय मंत्री है और रविशंकर की पातीं का नाम माया शंकर प्रसाद है और बात करें इनके प्रोफेशन की तो रविशंकर प्रसाद की पत्नी पटना विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पड़ पर कार्यरत है और वे एक जानी मानी इतिहासकार भी है |

राजनाथ  सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह राजनीती जगत का एक जाना माना नाम है और वही बात करें इनकी पत्नी की तो राजनाथ सिंह की पत्नी का नाम सावित्री है और राजनाथ और सावित्री की शादी साल 1971 में हुई थी और सावत्री एक गृहणी है और दिखने में बेहद ही खुबसूरत है |

देवेंद्र फडणवीस

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस का नाम भी राजनीती छेत्र का के जाना माना नाम है और देवेन्द्र महाराष्ट्र के पूर्व सीएम रह चुके है और वही बात करें देवेंद्र फडणवीस की पत्नी की तो देवेंद्र फडनवीस ने 2006 में अमृता रानाडे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और इनकी पत्नी का नाम अमृता है जो की एक जानी मानी क्लासिकल सिंगर उर वो बैंकिंग सेक्टर मे एसोसिएट उपाध्यक्ष के पड़ पर कार्यरत है |