दिनेश लाल यादव से लेकर मनोज तिवारी तक के बच्चे नहीं हैं किसी से कम, 2 इंडस्ट्री में रख चुके हैं कदम

मौजूदा समय में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री किसी पहचान की मोहताज नहीं है और ना ही भोजपुरी फिल्मों के हीरो। भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों की लोकप्रियता बॉलीवुड के सितारों से बिल्कुल भी कम नहीं है। भले ही भोजपुरी सिनेमा की फिल्में ज्यादा बजट की नहीं लगती हो, लेकिन फिल्म में काम करने वाले एक्टर्स लाखों में फीस लेते हैं। वहीं अगर हम भोजपुरी फिल्मों की खास बात यह भी है कि तमाम बड़े सिंगर्स ने गायकी के साथ-साथ एक्टिंग में भी हाथ आजमाया और उनका सिक्का भी एक्टिंग में चल पड़ा।

लेकिन आज हम आपको भोजपुरी स्टार्स के बच्चों के बारे में बताने जा रहे हैं। आप सभी लोग बॉलीवुड के स्टार किड्स से तो कई बार मिल चुके हैं और आप उनके चेहरे से वाकिफ भी हैं, लेकिन क्या आप भोजपुरी स्टार्स के बच्चों से मिले हैं? तो चलिए दिनेश लाल यादव से लेकर मनोज तिवारी जैसे स्टार्स किड्स से आपको मिलवाते हैं।

खेसारी लाल यादव

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी एक्टिंग ही नहीं बल्कि सिंगिंग के भी लोग दीवाने हैं, तभी तो फैंस अपने सुपरस्टार की हर नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। वहीं जब भी खेसारी लाल यादव की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है, तो वह भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती है। खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाने के लिए जीवन में एक कड़ी मेहनत की है।

वहीं खेसारी लाल यादव की निजी जिंदगी की बात करें, तो उनकी शादी काफी छोटी उम्र में ही हो गई थी। शादी के बाद ही वह इंडस्ट्री में आए और उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। खेसारी लाल यादव दो बच्चों के पिता भी हैं, लेकिन उनकी बेटी कृति भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी हैं।

दिनेश लाल यादव

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ इंडस्ट्री में एक ऊंचा मुकाम रखते हैं और इनकी गिनती टॉप एक्टर्स की लिस्ट में होती है। दिनेश लाल यादव ने अपने जीवन में जो मुकाम हासिल किया है, उसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। जीवन की हर परिस्थितियों का सामना करते हुए निरहुआ इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

वहीं अगर हम उनके परिवार की बात करें, तो दिनेश लाल यादव तीन बच्चों के पिता हैं, दो बेटे और एक बेटी। दिनेश लाल यादव ने साल 2000 में शादी कर ली थी। उनकी पत्नी का नाम मंशा है। शादी के सालों बाद भी वह भरे-पूरे परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

मनोज तिवारी

भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता मनोज तिवारी सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं। भोजपुरी फिल्मों में मनोज तिवारी “रिंकिया के पापा” के नाम से पहचाने जाते हैं। आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने अपने जीवन में दो शादियां रचाई हैं और बहुत ही जल्द वह फिर से पापा बनने वाले हैं। फिलहाल, मनोज तिवारी दो बेटियों के पिता हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम जिया, तो दूसरी बेटी का नाम सान्विका का है।

रवि किशन

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन ने बॉलीवुड में भी अच्छा खासा नाम कमाया है। रवि किशन की पत्नी का नाम प्रीति किशन है। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। रवि किशन की बेटी रीवा किशन ने हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू किया है। रीवा ने फिल्म “सब कुशल मंगल (2020)” से बॉलीवुड में एंट्री की है।