वहीदा रहमान से लेकर वैजयंतीमाला तक, देखिए बीते जमाने के इन एक्टर्स और उनके बच्चों की अनदेखी तस्वीरें

हमें अक्सर बॉलीवुड से नेपोटिज्म की शिकायत रहती है. अक्सर देखा गया है कुछ स्तर किड्स को बहुत ही सरलता से कोई बड़ी मूवी मिल जाती है जो आउटसाइडर होने पर ना मिले. स्टार किड्स के लिए सफर जरूर आसन हो जाता है मगर उन्हें भी अपने टैलेंट के बल पर ही आगे मूवीज़ मिल पाती है. कुछ वर्षों में कई मशहूर हस्तियों के बच्चों ने अभिनेताओं, फिल्म निर्माताओं अधिक रूप में फिल्मों की दुनिया में डेब्यू किया है. मगर कुछ स्टार किड ऐसे भी जो लाइमलाइट से दूरी बना कर रखते है. कुछ के माता पिता बेहद प्रसिद्ध है मगर हम उनके बच्चों को नहीं जानते. आइए जाने कुछ ऐसे ही लोगों को.

दीप्ति नवल

बता दे कि दीप्ति नवल की शादी फिल्म निर्माता प्रकाश झा से हुई है मगर दोनो नीसंतान थे फिर बाद में दोनो ने एक बेटी को अडॉप्ट कर लिया और उसका नाम दिशा रखा. बेटी मीडिया से बहुत दूर है.

मुनमुन सेन

मुनमुन सेन महान अभिनेत्री सुचित्रा सेन की बेटी हैं. उनकी शादी भारत देव वर्मा से हुई है और दंपति के दो बच्चे हैं जो अभिनेता हैं. मुनमुन सेन के दो बच्चों का नाम राइमा सेन और रिया सेन है. मुनमुन सेन भी लाइमलाइट से दूर नजर आती है.

मुमताज़

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने मयूर माधवानी नाम के एक युगांडा व्यापारी से शादी की थी. दंपति की दो बेटियां हैं नताशा और तान्या. नताशा ने अभिनेता फरदीन खान से शादी की है.

पूनम ढिल्लों

मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लन ने अशोक ठकेरिया से शादी की थी और दंपति के दो बच्चे है. बेटी का नाम पलोमा ठकेरिया और बेटे का नाम अनमोल ठकेरिया हैं. अनमोल ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की फिल्म ट्यूजडे और फ्राइडे के साथ एक्टिंग डेब्यू शुरू की है.

वैजयंतीमाला

वैजयंतीमाला बॉलीवुड के गोल्डन दौर की प्रसिद्ध सुपरस्टार है. उन्होंने चमनलाल बाली से शादी की थी जिनकी 1986 में मृत्यु हो गई. इस दंपति का एक बेटा सुचिंद्रा बाली है जो तमिल फिल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेता हैं.

वहीदा रहमान

बॉलीवुड की वहीदा रहमान ने फिल्म अभिनेता कमलजीत रेखी से शादी की जिनकी 2000 में मृत्यु हो गई. दंपति के दो बच्चे हैं काश्वी रेखी और सोहेल रेखी.

ज़ीनत अमान

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जीनत अमान ने 80 के दशक में अभिनेता मज़हर खान से शादी की और उनके दो बेटे अज़ान खान और ज़हान खान हैं. 1998 में मज़हर का निधन हो गया. अज़ान एक फिल्म निर्माता हैं जबकि ज़हान एक संगीतकार हैं.