छोटी मोटी दिक्कतों के लिए न ले अंग्रेजी दवाओं का सहारा ,ये देसी नुस्खे दिलाएंगे आपको तुरंत आराम

आजकल के इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में किसी के पास इतना समय नहीं है की अपना वो ख्याल अच्छे से रख सके और इसका नतीजा हम सभी की भुगतना पड़ता है| जब हम अपने शारीर का ध्यान ठिकसे नहीं रखेंगे तो इसका असर हमारी सेहत पर पड़ता है और हमें अक्सर कोई न कोई हेल्थ प्रोब्लम हो जाती है और इसके लिए हम कई साडी दवाई बिना जाँच के ही ले लेते हैं जो की हमारी सेहत पर बहुत ही बुरा असर डालती है| लेकिन आज हम आपके लिए इन छोटी मोटी बिमारियों के लिए घरेलु नुकशा लेकर आये हैं जिससे आपको तुरंत आराम मिलेगा और आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी| और इसके इस्तेमाल से आपको किसी भी तरह का कोई साइड इफैक्ट भी नहीं होगा।

माइग्रेन

आजका ले समय में सर दर्द होना तो जैसे एक आम समस्या हो गयी है और ये ज़्यादातर स्ट्रेस के कारण होता है| इसके लिए आपको रात में सोते समय गाय के शुद्ध देसी घी को अपनी नाक में दो बूंद डालना है और आपको इससे काफी आराम मिलेगा|

कब्ज

कब्ज़ आजकल के समय में हमारे लिए एक आम समस्या बन गयी है और कभी कभी हम कुछ  ज्यादा   खा लेते हैं तो हमारा खाना नहीं पचता इसके लिए आपको रोज़ एक अमरुद खाना चाहिए जोकि आपके पेट के लिए काफी अच्छा रहेगा| और रोज़ सुबह खली पेट निम्बू पानी भी जरूर पियें|

साइनस

अगर आप साइनस की समस्या से परेशान  है तो इसके लिए आप 1/3 गिलास गर्म पानी में 2 टेबलस्पून आर्गेनिक एप्पल साइडर विनेगर में चुटकीभर लाल मिर्च को पानी में  मिलाकर रोजाना सुबह शाम पिए इससे आपको काफी आराम मिलेगा |

 

हाथ-पैर सुन्न होना

सर्दियों के मौसम में अक्सर हमारे हाथ पैर सुन्न हो जाते हैं और काम नहीं करते  तो  इसके लिए आपको जैतून का तेल लेकर मालिश करना है या फिर आप इसके आलावा सरसों का तेल भी ले सकते हैं ऐसा करने से आपकी नसें खुल जाएँगी और आपको आराम मिलेगा|

सर्दी-जुकाम

चाहे वो बच्चे हो या बड़े सर्दी जुखाम की समस्या तो हम सभी को अक्सर हो ही जाती है और इससे हमें काफी परेशानी भी होती अहि इसके लिए आपको 1-2 चम्मच सेब साइडर सिरका और 1 चम्मच शहद को गर्म पानी में मिलकर दिन में कई बार पीना है जिससे आपको काफी आराम मिलेगा और आपकी सर्दी भी जल्दी ही ठीक हो जाएगी|

खांसी का इलाज

कभी कभी हमको खांसी की समस्या हो जाती है जो की जल्दी ठीक नहीं होती तो इसके लिए आपको 2 चुटकी हल्दी पाउडरलेना है और इसमें सौंठ डालना है और इसमें लौंग और इलायची भी डालना और फिर इसमें दूध डालकर गर्म करना है और इसको गर्म ही पीना है|

मुंह के छाले

कभी कभी हमारे मुंह में छालों की शिकायत हो जाती है और इससे आपको काफी परेशानी होती है इसके लिए आपको तुलसी के पत्तों को पानी में उबालकर पीना है और इससे आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी| और आपको काफी आराम मिलेगा|

मुंह की बदबू

अगर आप मुंह की बदबू की समस्या  से परेशान है तो इसके लिए अपने मुंह में एक लौंग रखे  और उसे अच्छे से चूस ले और ऐसा करने से आपकी ये समस्या  जल्दी ही दूर हो जाएगी |

घुटनों में दर्द

बढ़ती उम्र में जोड़ों में दर्द की समस्या तो एक आम बात है और बुढ़ापे में तो ये अक्सर ही हो जाता है और इससे काफी परेशानी भी होती है| क्योंकि उम्र के बढ़ने से हमारे शारीर में कैल्शियम की कमी आ जाती है जिससे ये दर्द होने लगता है और इसके लिए आपको सरसों के तेल में सेब का सिरका मिलाकर मालिश करना होगा जिससे आपको काफी आराम मिलेगा|

पेट की चर्बी

आजकल का खान पान इतना खराब हो गया है की लोगों को मोटापे की समस्या बहुत हो रही है और ये समस्या आगे चलकर हमारी परेशानी का कारण भी बनती है और इसके लिए आपको रोज़ सुबह 4-5 कढ़ी पत्तों को खाना चाहिए और इसको खाने से आपका मोटापा कण्ट्रोल में रहेगा|

पीठ में दर्द

आजकल के समय में काम का स्ट्रेस इतना बढ़ गया है की इसका असर हमारे शारीर पर देखने को मिलता है जी हाँ आजकल पीठ दर्द की समस्या तो एक आम समस्या हो गयी है और इससे हर कोई परेशां है| और अगर आपको भी ऐसी कोई समस्या है तो आप गर्म पानी में थोडा सा फिटकरी डालकर कॉटन से अपनी पीठ पर इसकी सिकाई करें ताकि आपको आराम मिल सके|

दांतों में दर्द

उम्र के साथ साथ हमारे दांतों में भी खराबी आ जाती है और उसमे दर्द होने  लगता  है और इसके लिए आपको रुई फाहे को लौंग के तेल में भिंगोकर अपने दातों में लगा लेना है और इसको कुछ देर छोड़ देना है इससे आपको काफी आराम मिलेगा|

 

 दांतों का पीलापन

यदि आप दांतों के पीलापन की समस्या से  परेशान हो चुके है तो इसके लिए बस रोजाना चुटकी भर नमक में 2-3 बूंदें सरसों के तेल की मिलाकर अपने दांतों पर इससे मंजन करें और कुछ ही दिन में आपको फर्क नजर आने लगेगा |

हेयरफॉल और डैंड्रफ

दोस्तों आजकल के समय में हेयर फॉल की समस्या तो हर किसी को है और इस समस्या से आजकल हर कोई परेशान है| और अगर आप को भी बाल झड़ने की समस्या है तो आप नारियल तेल में निम्बू के रस को मिलकर अपने सर में लगा ले और फिर इसको शैम्पू से अच्छे से धो ले इससे आपकी समस्या काम हो जाएगी|

पीरियड का दर्द

बहुत  सी महिलाएं पीरियड पेन से परेशान रहती है और इसके लिए आपको एक गिलास दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पीना है और ऐसा करने से आपको काफी हद तक राहत मिलती है |

कान दर्द

यदि आपके कानो में दर्द अचानक से होने लगे तो इसके लिए तुलसी के पत्तों का रस या लौंग का गुनगुना तेल कान में डालें और ऐसा करने से  आपको कान के दर्द से तुरंत राहत मिलेगी |