स्कूल का काम ना करने पर मां की हैवानियत, धूप में बच्ची के हाथ पैर बांधकर छत पर लिटा दिया, Video वायरल

छोटे बच्चों का मन चंचल होता है। वह खेलकूद में ही ज्यादा ध्यान लगाते हैं। अक्सर देखा गया है कि जब बच्चों को स्कूल से होमवर्क मिलता है, तो वह खेलकूद के चक्कर में होमवर्क नहीं करते हैं। ऐसी स्थिति में बच्चों की मां और टीचर्स के द्वारा उन्हें सजा दी जाती है। कभी-कभी तो माता-पिता उन्हें डांटते हैं या फिर पीटते भी हैं। लेकिन किसी बच्चे को अगर होमवर्क ना करने पर ऐसी सजा मिले, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाए, तो उसे हैवानियत नहीं तो और क्या कहेंगे?

बता दें कि दिल्ली की एक माँ ने कुछ ऐसा ही किया, जब उसकी बेटी ने स्कूल का काम नहीं किया, तो उसने बच्ची को चिलचिलाती धूप में बच्ची के हाथ पैर बांधकर छत पर लिटा दिया। बच्ची सुलगती हुई छत पर ही तड़पती रही। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल हुआ, तो दिल्ली पुलिस ने बिना देरी करे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी।

जलन से तड़पती दिखी बच्ची

वैसे देखा जाए तो बच्चों को स्कूल का काम करना सामान्य बात होती है। कभी-कभी तो माता-पिता भी बच्चों को स्कूल का काम करने के लिए डांटते हैं और पीटते भी हैं। इसके साथ ही वह बच्चों को समझाते भी हैं कि स्कूल का काम समय पर करना चाहिए। लेकिन दिल्ली में एक मां ने एक मासूम बच्ची को स्कूल का काम ना करने की ऐसी सजा देगी, जिसे जानकर हर कोई सोच विचार में पड़ जाएगा।

दरअसल, हम आपको जिस मामले के बारे में बता रहे हैं, यह पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास का बताया जा रहा है। जहां पर दोपहर की चिलचिलाती धूप में एक बच्ची के हाथ पैर बांधकर मां ने उसे छत पर लिटा दिया। मासूम बच्ची एक सीमेंटेड छत पर तड़पती रही।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए हैं। उसकी पीठ गर्मी से जलती है तो वह अपनी कमर को ऊपर उठाती हैं। वह कभी दाएं तो कभी बाएं होती है। यह वीडियो देखने के बाद लोगो की आंखों से आंसू आ सकते हैं।

होमवर्क ना करने की सजा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बच्ची का परिवार खजूरी खास के इलाके में रहता है और लड़की सरकारी स्कूल में पढ़ती है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो इस पर दिल्ली पुलिस ने बिना देरी करें मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक घटना 2 जून की बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला ने पुलिस को बताया कि बच्ची अपना स्कूल का काम नहीं कर रही थी। इसलिए उसे कुछ देर के लिए सजा दी गई थी।

हालांकि 5 से 7 मिनट बाद उसे वहां से हटा लिया था। लेकिन जिस तरीके से बच्ची तड़पती नजर आ रही है, यह सवाल खड़े कर रही है कि जिस भयंकर गर्मी में बड़े-बड़ों के पसीने छूट रहे हैं वहां इस छोटी सी मासूम बच्ची को कैसे उसकी मां चिलचिलाती गर्मी में छत पर ऐसे लिटा सकती है?

बता दें इस वीडियो को एक पड़ोसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो के बारे में ऐसा बताया गया कि यह दिल्ली के करावल नगर की घटना है परंतु जब पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई तो यह मालूम हुआ कि यह घटना खजूरी खास इलाके का है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच के बाद ही किसी तरह की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।