गोविंदा की बेटी की बोल्ड फोटोज़ ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, देखें ये वायरल तस्वीरें

इन दिनों बॉलीवुड में स्टार किड्स का बोलबाला है. वहीं इस मामले में अब गोविंदा की बेटी भी किसी से पीछे नही रही हैं. बता दें कि गोविंदा की लाडली बेटी टीना आहूजा ने हाल ही में एक शार्ट फ़िल्म “ड्राइव मी क्रेजी” में काम किया था जिसके बाद से हर कोई उनके कातिलाना लुक्स की तारीफें कर रहा है. बता दें कि टीना की ये फ़िल्म ज़ी 5 यानि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है. इसमे वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. उनकी इस लघु फ़िल्म के बाद से ही उनकी कुछ ग्लैमर्स फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती देखने को मिल रही हैं. आईये एक नज़र डालते हैं इन बोल्ड फोटोज़ पर जिन्हें देख कर आप भी गोविंदा की बेटी के दीवाने हो जाएंगे.

जहां एक तरफ गोविंदा अब फिल्मों से दूरी बना चुके हैं, वहीं उनकी बेटी टीना अब पिता की राह पर चलने को तैयार हो गईं हैं. टीना आहूजा को लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने बताया था कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और पूरा यकीन है कि एक दिन वह उनका नाम रोशन करेगी.

गोविंदा टीना को मिल रहे ऑडिएंस सपोर्ट से काफ़ी खुश हैं. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, ” मैंने खुद ने टीना की शार्ट फ़िल्म ड्राइव मी क्रेजी देखी है. इसमे टीना और बाकी पूरी कास्ट ने बेहद अच्छा काम किया है. फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद से ही हर मित्र मुझे कॉल करके बेटी की इस कामयाबी के लिए बधाइयां दे रहा है.”

गोविंदा ने आगे बोलते हुए कहा कि, ” मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी बेटी के अंदर जो फिल्मी कीड़ा है, वह उसे विरासत में मिला है. मुझे बहुत खुशी होती है जब मैं लोगों को टीना का समर्थन करते हुए देखता हूँ. यह मेरे लिए एक तरह से गर्व का पल है जिसको जीने में मजा आ रहा है. ”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोविंदा ने फिल्मों में आने से पहले ही अपना सरनेम हटा दिया था. जबकि टीना आहूजा आज भी नाम के पीछे सरनेम इस्तेमाल करती हैं. गौरतलब, है कि टीना द्वारा की फ़िल्म में उनके साथ टीवी एक्टर मुदित नायर को भी देखा जा सकता है.

पूर्णिमा लामछाने द्वारा निर्मित इस फ़िल्म की कहानी ऑनलाइन डेटिंग पर आधारित है जोकि युथ को काफी आकर्षित कर रही है. आज के अधिकतर युवा प्यार पाने की आस में कुछ डेटिंग एप्स का सहारा ले लेते हैं. ऐसे में उनकी ज़िंदगी मे क्या क्या नए मोड़ आते हैं, यह कहानी में देखने लायक है.