गोविंदा की इन 7 फिल्मों ने बॉलीवुड में मचाया था खूब धमाल, रातों-रात अभिनेता को बना दिया था सुपरस्टार

गोविंदा 80 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा जगत के एक चमकते हुए सितारे रहे हैं जो कि जिस भी फिल्म में अभिनय करते थे वह फिल्म सुपरहिट हो जाती थी. बता दे कि 90 के दौर में गोविंदा की फिल्मों ने हिंदी सिनेमा जगत में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है और दर्शकों को इस एक्टर का अभिनय भी काफी ज्यादा पसंद आता था. आज हम अपनी इस पोस्ट के जरिए गोविंदा की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल मचाया और खूब कमाई की.

शोला और शबनम 

1992 में रिलीज हुई इस फिल्म में गोविंदा ने कॉमेडी एक्शन और जबरदस्त डांसिंग का तड़का लगाया था जिसके चलते यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ही ब्लॉकबस्टर साबित हो गई थी. इस मूवी में गोविंदा के ऑपोजिट गुलशन ग्रोवर ने विलेन का किरदार निभाया था.

आंखें

आंखें मूवी साल 1993 में रिलीज हुई थी इस मूवी में गोविंदा के साथ चंकी पांडे भी मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे. वही रितु शिवपुरी इस फिल्म में फीमेल लीड में थी. इस फिल्म का एक गाना ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता उस समय काफी ज्यादा फेमस हुआ था. उस समय यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी गोविंदा और रितु की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी.

राजा बाबू

राजा बाबू मूवी सन 1994 में रिलीज हुई थी इस मूवी में गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दी थी. इस मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. यह एक कॉमेडी मूवी थी ना केवल गोविंदा बल्कि शक्ति कपूर ने भी इस मूवी में अपने किरदार से लोगों का खूब मनोरंजन किया था.

दुलारा

जो लोग बोलते हैं कि गोविंदा केवल कॉमेडी फिल्मों में ही दमदार अभिनय करती है तो उन लोगों को एक बार अभिनेता की दुलारा फिल्म जरूर देख लेनी चाहिए इस फिल्म में अभिनेता ने अपनी दमदार अदाकारी के दम पर सभी दर्शकों का मन मोह लिया था.और यह मूवी भी काफी ज्यादा सुपरहिट हुई थी.

कुली नंबर वन

गोविंदा की फिल्मों की बात चल रही है और उनकी फिल्मों में उनकी जबरदस्त मूवी ‘कुली नंबर वन’ का जिगर ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. इस मूवी में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी और गोविंदा द्वारा किया गया अभिनय भी दर्शकों को खूब पसंद आया था.

साजन चले ससुराल

इस मूवी में डेविड धवन और गोविंदा मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे यह कहानी एक ऐसे व्यक्ति के जीवन पर आधारित थी जिसने अपनी जिंदगी में दो-दो भी विवाह रचाई थे. उसके बाद उस व्यक्ति की जिंदगी में क्या हुआ वहीं इस फिल्म में दिखाया गया था आज भी है फिल्म जब टीवी पर आती है तो लोग टीवी के सामने से खुद को हटा नहीं पाते.

दीवाना मस्ताना

‘दीवाना मस्ताना’ नाम की यह मूवी 1997 में रिलीज हुई थी. मूवी में गोविंदा के अलावा जूही चावला अनिल कपूर और सलमान खान जबरदस्त किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे. या फिल्म दो ऐसे लड़कों पर अधारित की जो एक ही लड़की के पीछे पड़े हुए थे इस मूवी ने भी दर्शकों को खूब मनोरंजन किया है और दर्शकों को खूब हंसाया है.