तस्वीर में छिपे तेंदुए को ढूँढने वाला बनेगा सबसे बुद्धिमान, पहचानने में आपका भी घूम जाएगा दिमाग- तो बताओ कहाँ छुप के बैठा है ये

कभी सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरों वाली पहेलियां वायरल होती रहती है जिन पहेलियों को सुलझाना बड़े बड़ों के लिए काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. आज हम अपनी इस पोस्ट के जरिए आपके लिए ही एक ऐसी ही नायाब पहेली वाली तस्वीर लेकर आए हैं जिसको देखने के बाद आप सब काफी ज्यादा हैरान रह जाएंगे और इस पहेली का उत्तर ढूंढने लगेंगे. यह तस्वीर अपने आप में काफी ज्यादा अनोखी है और इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है. इस तस्वीर में छिपी पहेली का उत्तर ढूंढने के लिए आपके भी पसीने छूट जाएंगे. वायरल हो रही इस तस्वीर में छिपी पहेली की खास बात यह है कि अभी तक इस पहेली का उत्तर बहुत ही कम लोग दे पाए हैं और अच्छे-अच्छे दिग्गज अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने के बाद भी इस पहेली को सुलझा नहीं पाए हैं.

क्या था तस्वीर में ख़ास?

इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर राजस्थान की हसीन वादियों की है. तस्वीर खींचने वाला खूबसूरती को तस्वीर में कैद कर रहा था लेकिन जब उसने घर आकर देखा तो वह भी तस्वीरों को देखने के बाद काफी ज्यादा हैरान रह गया. क्योंकि तस्वीरों में पहाड़ की छवि के अलावा कोई और जीती जागती चीज भी छुपी हुई थी. तस्वीर में एक ऐसा जानवर मौजूद है जो कि आपको आंखों के सामने होते हुए भी दिखाई नहीं देगा और आप उस जानवर को ढूंढ पाने में काफी ज्यादा असमर्थ रहेंगे. तस्वीर में छुपा वह जानवर एक जीता जागता तेंदुआ है.

क्या आप ढूंढ पाए तेंदुए को?

इस तस्वीर में छुपे हुए तेंदुए को देखने के लिए आपको बाज जैसी तीखी नजर चाहिए होगी. इस तस्वीर में यह शातिर तेंदुआ एक ऐसी जगह पर छुपा हुआ है जिसे देखने के बाद आप भी अनदेखा कर देंगे. कुछ ऐसे अपने आपको प्राकृतिक के अनुसार छिपाया हुआ है. कि किसी के लिए भी से ढूंढ पाना काफी ज्यादा मुश्किल है. फोटोग्राफर ने इस तस्वीर को क्लिक किया था वह खुद फोटो में छिपे तेंदुए को देखने के बाद हैरान रह गया और बाद में उसने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया. ताकि दूसरे लोग भी तस्वीर में छुपे इस तेंद्रे को ढूंढ सके.

किस द्वारा क्लिक की गई है तस्वीर?

लोगो को परेशान करने वाली है तस्वीर दिल्ली के रहने वाले एक 34 वर्षीय फोटोग्राफर अभिनव गर्ग ने क्लिक की है. यह तस्वीर इस फोटोग्राफर ने राजस्थान के जयपुर अरावली पहाड़ियों का दौरा करते हुए क्लिक की थी. जब फोटोग्राफर द्वारा यह फोटो क्लिक की गई थी तब उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि इस तस्वीर में तेंदुआ भी छुपा हुआ है. इस बात की जानकारी फोटोग्राफर को तब पता चली जब वह है घर जाकर अपने लैपटॉप में अपने द्वारा क्लिक की गई फोटो को देख रहे थे.

हालांकि इन फोटो को देखने के बाद अभिनव खुद भी काफी ज्यादा हैरान रह गए क्योंकि उन्हें भी नहीं पता था कि उनके द्वारा क्लिक की गई इस फोटो में एक खूंखार शिकारी छुपा हुआ है. अब उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग इस पहेली को सुलझाने में लगे हुए हैं.