IAS इंटरव्यू सवाल: किस देस की लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती हैं?

संघ लोक सेवा आयोग देश की सबसे चुनौतीपूर्ण और प्रतिष्ठित सेवाओं IAS,IPS,IFS,IRS के लिए योग्य उम्मीद्वार चुनने का लिए परीक्षाएं आयोजित करवाता है और यूपीएससी की ये परीक्षा हमारे देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और हर साल लाखों की संख्या में उम्मीद्वार इस परीक्षा में शामिल होते है और अपनी किस्मत आजमाते है और अपना IAS,IPS, और IFS अधिकारी बनने के सपने को पूरा करने की कोशिश करते है |

वही यूपीएससी के तीसरे स्टेज में पहुँचने वाले कैंडिडेट का Personality Test इंटरव्यू भी होता है जिसमे उम्मीद्वार के बुद्धि परिक्षण के साथ साथ उसके तर्कशक्ति और नजरिया को भी परखा जाता है और वही इस इंटरव्यू में कई तरह के अजीबोगरीब और ट्रिकी सवाल भी पूछे जाते है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर

सवाल : अंतरिक्ष में सबसे पहले किसने कदम रखा था ?
जवाब: रूसी सोवियत पायलट गागरिन स्पेस में जाने वाले पहले व्यक्ति थे, 1961 में 27 साल की उम्र में गागरिन ने स्पेस में कदम रख इतिहास रच दिया था।

सवाल : गूगल प्ले स्टोर के मालिक कौन है ?
जवाब : गूगल प्ले स्टोर को Android Market के लिए गूगल द्वारा संचालित और निर्मित किया गया है। और गूगल का मालिक Larry Page है क्योंकि सबसे अधिक गूगल शेयर होल्डर लैरी ही हैं।

सवाल :दुनिया में सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री कौन बने ?
जवाब :. फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिनदुनिया की सबसे कम उम्र की पीएम बनी।

सवाल :वो एसी कौन सी चीज है जो पुरुषों की बढ़ती है लेकिन महिलाओं की नहीं बढ़ती?
जवाब : दाढ़ी /मूंछे

सवाल :ऐसा कौन सा देश है जहाँ केवल 27 लोग ही रहते है ?
जवाब : इस देश का नाम सीलैंड है और इस देश का पूरा क्षेत्रफल एक टेनिस कोर्ट के बराबर है और जनसंख्या सिर्फ 27 लोगों की।

सवाल :भारत का हीरा किसे कहा जाता है ?
जवाब :. गोपाल कृष्ण गोखले को।

सवाल :क्रिकेट में सस्बे पहला सिक्सर किसने मारा था ?
जवाब : क्रिकेट में पहला सिक्सर 3 जून 1877 को आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी Charles Bannerman ने बनाया था।

सवाल :कौन सी मुर्गी हरे रंग के अंडे देती है ?
जवाब : नेडा मुर्गी

सवाल- अंग्रेजी ने ONE ले लेकर Hundred तक में कितने बार A आता है।
जवाब- ONE ले लेकर Hundred तक में एक बार भी A नहीं आता है।

सवाल : वो कौन है जो भिखारी नहीं है पर पैसे मांगता है ,लड़की नहीं है पर पर्स रखता है ,पुजारी नहीं है लेकिन घंटी बजाता है
जवाब : कंडक्टर

सवाल : क्या जेलिफिश कभी नहीं मरती है ?
जवाब :जेलिफिश अपनी वृद्धावस्था में पहुंचने पर एक बार फिर अपने बचपन में जा सकती है ये एक अनंत चक्र है इसलिए ये कभी मरती नहीं है।

सवाल : सबसे जल्दी पकने वाली फसल कौन सी है ?
जवाब :सबसे जल्दी पकने वाली फसल मक्का है।

सवाल: किस देस की लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती हैं?
जवाब: आइसलैंड एक ऐसा देश है जहाँ लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती हैं, करीब तीन लाख प्रति महीने की सैलरी  के साथ नौकरी और वहां की सिटिजनशिप भी बिल्कुल मुफ्त में प्रदान की जाती है