IAS इंटरव्यू सवाल : ऐसा कौन सा शहर है जहां एक साथ आकाश में 5 सूरज दिखाई देते हैं?

हमारे देश में हर साल  UPSC की परीक्षा  कंडक्ट करायी जाती है और इस परीक्षा में लाखों बच्चे अपनी किस्मत अजमाते है और परीक्षा में शामिल होते है वही UPSC की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इस परीक्षा को क्लियर करने के बाद ही आईएएस का पड़ मिलता है UPSC की ये परीक्षा तीन चरणों में करायी जाती है जिसमे से दो लिखती परीक्षा होती है और तीसरा इंटरव्यू का राउंड होता है और कई बार लिखित परीक्षा  तो उम्मीदवार निकाल लेते है पर इंटरव्यू  क्लियर करना बेहद ही मुश्किल हो जाता है|

क्योंकि इंटरव्यू आईएएस के इंटरव्यू  में कई बार  कैंडिडेट के ज्ञान की परीक्षा न लेकर उसके प्रेजेंस ऑफ माइंड और पर्सनेलिटी से संबंधित हो सकते हैं और ये सवाल बेहद ही पेचीदे होते है जो की कैंडिडेट को कंफ्यूज करने के लिए ही पूछे जाते है तो आज जानते हैं ऐसे ही कुछ ट्रिकी प्रश्नों के बारे में.

1.सवाल – रस्किन बांड को प्लेन से बिना पैराशूट के बाहर फेंक दिया गया, वे बच गए. कैसे?
जवाब – वे बच गए क्योंकि उस समय प्लेन रनवे पर था.

2.सवाल – एक बिल्ली के तीन बच्चे थे, जनवरी, मार्च और मई. उनकी मां का नाम क्या था?
जवाब – जैसा कि जवाब में खुद ही साफ है उनकी मां का नाम ‘क्या’ था.

3.सवाल – नागपंचमी का उल्टा क्या है?
जवाब – इसका उल्टा है नाग डू नॉट पंच मी.

4.सवाल – बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?
जवाब – बे ऑफ बंगाल लिक्विड स्टेट में है.

5.सवाल – अगर आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालेंगे तो क्या होगा?
जवाब – पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा.

6.सवाल – Here और There में क्या फर्क होता है?
जवाब – हेयर और देयर में केवल T अक्षर का फर्क होता है.

7.सवाल – Y के अगर आठ बेटे हैं और उनकी एक-एक बहन है तो Y के कुल कितने बच्चे हैं
जवाब – Y के कुल 9 बच्चे हैं.

8.सवाल – एक बच्चा पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ पर वह पाकिस्तानी नहीं है, कैसे?
जवाब – वह बच्चा 1947 के पहले पैदा हुआ होगा, तब पाकिस्तान नहीं बना था.

9.सवाल – वह कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है पर खायी नहीं जाती?
जवाब – प्लेट, खाने के लिए खरीदी जाती है पर खायी नहीं जाती.

10.सवाल– वह कौन सा जीव है जिसका दिल उसके दिमाग में होता है?
जवाब झींगे का दिल उसके दिमाग में होता है.

11.सवाल– दुनिया के कौन से देश में च्यूइंगम खाना या बेचना गैरकानूनी है?
जवाब – सिंगापुर.

12..सवाल– वह क्या है जिसमें बहुत सारे छेद हैं फिर भी पानी को रोक लेता है?
जवाब – स्पंज में बहुत से छेद होते हैं पर वह पानी को रोक लेता है.

13.जवाब- ऐसी कौन चीज है, जिसे पुरष एक बार करता है,जबकि महिला बार-बार करती है?
जवाब- मांग में सिंदूर भरना

14..सवाल -राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत की गई सदस्यों की संख्या कितनी होती है?
जवाब -12

15.सवाल – विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र कहां स्थित है?
जवाब – तिरुवंतपुरम

16.सवाल – ऐसा कौन सा शहर है जहां पांच सूर्य दिखाई देते हैं?
जवाब – सिंग नाइट चूं ( चीन )