IAS Interview सवाल : एक लीटर पानी में कितना बूंद पानी होता है ?

भारत देश की सबसे कठिन परीक्षाओं की अगर बात की जाए तो इसमें यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(UPSC) किस सिविल सेवा परीक्षा का नाम सबसे पहले आता है और इस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं जिनमें से पास होने वालों की संख्या बेहद कम होती है| इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार ही आईएसए या आईपीएस ऑफिसर बनते हैं और आगे चलकर देश की ब्यूरोक्रेसी को भी संभालते हैं|

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को कठिन बनाता है इसका एग्जाम पैटर्न और किसी भी उम्मीदवार को आईएएस अधिकारी बनने के लिए इस परीक्षा के 3 चरणों को क्लियर करना होता है जिसमें से का इंटरव्यू राउंड सबसे कठिन माना जाता है और इंटरव्यू राउंड क्लियर करने के बाद ही उम्मीदवार को मेरिट लिस्ट में जगह मिलती है और वो आईएएस ऑफिसर बनते हैं|

यूपीएससी के इस इंटरव्यू में काफी अजीबोगरीब और ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं और आज हम आपके लिए कुछ इसी तरह के सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं जो कि प्रतियोगिता दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर

 

सवाल : शून्य भेदभाव दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब : शून्य भेदभाव दिवस हर साल 1 मार्च को विश्व स्तर पर मनाया जाता है ताकि किसी की उम्र, लिंग, जातीयता, त्वचा का रंग, ऊंचाई, वजन, इत्यादि के आधार पर भेदभाव न हो.

सवाल : पाई (Pi) का मान क्या है?
जवाब : पाई एक गणितीय नियतांक है जिसका संख्यात्मक मान किसी वृत्त की परिधि और उसके व्यास के अनुपात के बराबर होता है. पाई (Pi) का मान लगभग 3.14 होता है.

सवाल : नागरिक अधिकार कार्यकर्ता वर्नोन जॉर्डन (Vernon Jordan) किस देश के नागरिक थे?
जवाब : अमेरिकी नागरिक अधिकार कार्यकर्ता वर्नोन जॉर्डन (Vernon Jordan) का 1 मार्च 2021 को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.

सवाल : भोर घाट (Bhor Ghat) के प्राचीन मार्ग का विकास किस राजवंश ने किया था?
जवाब : स्पष्टीकरण: भोर घाट (Bhor Ghat) सातवाहन राजवंश द्वारा कोंकण तट और दक्कन के पठार के आसपास के क्षेत्रों पर बंदरगाहों को जोड़ने के लिए विकसित एक प्राचीन व्यापार मार्ग था.

सवाल : गोवा को भारतीय गणराज्य में किस वर्ष विलय किया गया था?
जवाब : स्पष्टीकरण: पुर्तगाली शासन से स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद 1961 में दमन और दीव और गोवा को भारतीय गणराज्य में मिला दिया गया था.

सवाल : जैव ईंधन (Biofuel) द्वारा संचालित पहला व्यावसायिक वाणिज्यिक प्रक्षेपण कौन सा है?
जवाब : स्टारडस्ट 1.0 (Stardust 1.0) यूएस स्टेट मैने (US State Maine) द्वारा पहला व्यावसायिक लॉन्च है और पूरी तरह से जैव ईंधन (Biofuel) पर आधारित है.

सवाल : राज्य के किस वन विभाग ने पहली बार जल पक्षियों की जनगणना की है?
जवाब : पश्चिम बंगाल के वन विभाग ने हाल ही में राज्य के आसपास के 54 विभिन्न स्थानों में अपनी पहली जल पक्षी जनगणना की है.

सवाल : किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है ?
जवाब :काली मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है

सवाल : लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता है ?
जवाब :लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण लाल मिट्टी का रंग लाल होता है

सवाल: हार्ड डिस्क , डीवीडी , रोम , कैश मेमोरी तथा स्टैटिक रैम में से सबसे तेज मेमोरी है ?
जवाब: कैश मेमोरी

सवाल : एक लीटर पानी में कितना बूंद पानी होता है ?

जवाब : लगभग 20000 बूंद। सामान्य तौर पर बारिश की एक बूंद का वजन 0.05 ग्राम मापा गया है, इस हिसाब से एक ग्राम में 20 बूंद तो एक लीटर में 20000 क्योंकि एक लीटर पानी = 1000 ग्राम।