IAS Interview सवाल : ऐसा क्या है, जो साल में सिर्फ एक ही बार आता है, और सप्ताह में दो बार?

हर साल हमारे देश में लाखों की संख्या में युवा IAS या IPS ऑफिसर बनने का सपना लेकर UPSC की सिविल सेवा परीक्षा  की तैयारी करते है और उनमे से कुछ ही उम्मीद्वार असी होते है जिनका फाइनल सिलेक्शन होता है और वो  मेरिट में शानदार स्थान हासिल करके अपना IAS बनने का ख्वाब पूरा करते है |वही UPSC की सिविल सेवा परीक्षा तीन स्टेज में सम्पन्न होती है जिसमे पहले प्रील्मिस और मेंस की परीक्षा होती है और इसके बाद उम्मीद्वार का इंटरव्यू होता है और जो उम्मीद्वार इन तीनों स्टेज को क्लियर कर लेता है उसे ही UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में चयनित किया जाता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये है जो की प्रतियोगिता के दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तो आइये डालते है इनपर एक नजर

 

सवाल : भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Indian Evidence Act) कब लागू किया गया था?
जवाब : भारतीय साक्ष्य अधिनियम वर्ष 1872 में सितंबर के पहले दिन लागू हुआ था.

सवाल : विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day ) कब मनाया जाता है?
जवाब : हमारे जीवन में दूध और डेयरी उत्पादों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है.

सवाल : काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था
जवाब :ऐनी बेसेन्ट ने

सवाल : किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है
जवाब :अमर्त्य सेन

सवाल : 1856 में विधवा पुनर्विवाह क़ानून किसके प्रयासों से बनाया गया था
जवाब :ईश्वरचंद्र विद्यासागर के प्रयासों से

सवाल : हेनसांग के अनुसार, नालंदा बैठ बिहार का निर्माण किसने कराया था ?
जवाब : शक्रादित्य

सवाल : अरबी यात्री सुलेमान किस प्रतिहार शासक के शासनकाल में भारत आया था ?
जवाब : मिहिरभोज

सवाल : गुजरात का अंतिम हिन्दू शासक कौन था ?
जवाब : कर्ण (सोलंकी वंश )

सवाल : लॉर्ड केनिंग ने नवंबर 1858 में कहाँ आयोजित दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की
जवाब :इलाहाबाद में आयोजित दरबार में

सवाल : लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की
जवाब : हैदराबाद के निजाम ने

सवाल : भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति कौनसी है
जवाब :गोंड

सवाल : गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं
आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण

सवाल : विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है
नेपाल

सवाल : परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किस यूरेनियम समस्थानिक का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए किया जाता है
जवाब : U-235

सवाल : भारत का पहला परमाणु संयंत्र कौन सा है
जवाब : तारापुर

सवाल : वारंगल में अनुमाकोण्डा के हजार स्तंभो वाले मंदिर का निर्माण किस काकतीय शासक ने कराया था ?
जवाब : रुद्रदेव

सवाल : इल्तुतमिश द्वारा स्थापित “चालीसा दाल” को दिल्ली सल्तनत के किस शासक द्वारा समाप्त किया गया ?
जवाब : बलबन

सवाल : सिकंदर लोदी ने संस्कृत के किस ग्रन्थ का “फहरंगे सिकंदरी” के नाम से अनुमान करवाया ?
जवाब : आयुर्वेद

सवाल : परमाणु रिएक्टर में, भारी पानी का उपयोग किया जाता है
जवाब : मॉडरेटर

सवाल : एक ट्रांसफार्मर Ac को कम करने या बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है
जवाब : वोल्टेज

सवाल : सौर पैनल में किस सामग्री का उपयोग किया जाता है
जवाब : सिलिकॉन

सवाल : ऐसा क्या है, जो साल में सिर्फ एक ही बार आता है, और सप्ताह में दो बार?
जवाब : “e” यह वर्ड साल को इंग्लिश में Year कहते है, और सप्ताह को Week अब देखिये- Year में “e” वर्ड 1 बार आता है, और Week में 2 बार.