करोड़ में बनाया था कंगना ने अपने सपनों का ऑफिस, देखें BMC रेड से पहले कैसा था इनसाइड लुक

कंगना रनौत बाॅलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम है जो सिर्फ अपनी फिल्मों से नहीं जानी जाती बल्कि उनके द्वारा विभिन्न मुद्दों पर बेबाक बोलने के कारण भी जानी जाती है. हालाँकि कंगना रनौत बाॅलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट एम्बीशियस एक्ट्रेस तो हैं ही. साथ ही उन्होंने काफी कम समय में अपने आप को इंडस्ट्री में स्थापित किया है और सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि उन्हें फिल्म मेकिंग की पूरी प्रक्रिया से लगाव है. दरअसल कंगना ने एक बार ये भी कहा था कि उन्होंने सपना देखा था कि जब वे प्रोड्यूसर बनेंगी तो उनका एक खुद का एक ऑफिस होगा और 15 साल की मेहनत के बाद वे एक शानदार ऑफिस की मालिक भी बन गई हैं.

आपको बता दें कि कंगना का ये वर्कप्लेस चर्चा में चल रहा है. दरअसल कंगना ने एक ट्वीट कर कहा था कि उनके इस ऑफिस पर बीएमसी का छापा पड़ा है जबकि उन्होंने किसी तरह का यहां कोई अवैध निर्माण नहीं किया है. कंगना अभी तक अपने होमटाउन में थीं और 9 सितंबर यानी आज वो मुंबई आ रही हैं. जानते हैं चलिए आपको बताते हैं उनके इस वर्कप्लेस के बारे में.

आपको बता दें कंगना के इस प्रॉडक्शन हाउस का नाम ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ रखा गया है और यह नाम उन्होंने साल 2019 में आई अपनी ही फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के सम्मान में रखा है. कंगना ने इस फिल्म को को-डायरेक्ट भी किया था.

एक्ट्रेस कंगना के इस प्रोडक्शन हाउस ऑफिस को बनाने के लिए मुंबई के पाली हिल स्थित बंगलो नंबर 5 का पूरी तरह से री-कंस्ट्रक्शन किया गया और इसे वर्क स्टूडियो में बदल कर काम के लिए तैयार कर लिया गया है.

बता दें एक्ट्रेस कंगना रनौत के इस ऑफिस को बनाने का काम सेलेब्रिटी डिजाइनर शबनम गुप्ता ने किया था. इस वर्कस्पेस के लिए कंगना ने अपने विजन को शबनम के साथ शेयर किया जिसे उन्होंने खूबसूरत तरीके से अंजाम दिया. और उनका प्रोडक्शन हाउस तैयार कर दिया.

दरअसल एक्ट्रेस कंगना के इस प्रॉडक्शन हाउस आॅफिस को यूरोपियन स्टाइल वाला टच दिया गया है. इस स्टूडियो में कस्टमाइज्ड और हैंडमेड फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया है. इस ऑफिस में टेक्सचर्ड वॉल, फ्लोर लैम्प्स और खूबसूरत फर्नीचर पूरे वर्कस्पेस को बेहद एस्थेटिक लुक दे रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कंगना के इस स्टूडियो की कीमत 48 करोड़ रूपए है.

एक खास बात आपको बता दें कंगना के इस स्टूडियो में क्रिएटिविटी और पॉजिटिव एनर्जी के लिए भी काफी स्पेस रखा गया है. रीडिंग और थिंकिग जैसे क्रिएटिव कामों के लिए भी स्टूडियो में खास जगह का निर्माण करवाया गया है.

दरअसल मनाली के पहाड़ों से आने वाली कंगना को खुली हवा और धूप से काफी लगाव है. कुछ ऐसा ही मुंबई के उनके इस वर्कप्लेस को देखकर भी लगता है, मुंबई जैसे भीड़भाड़ से भरे शहर के बावजूद इस स्टूडियो में काफी स्पेस देखा जा सकता है. जो इस और बेहतरीन बना देते हैं.

एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. खबरों के मुताबिक दिसम्बर में शूटिंग शुरू हो सकती है. इससे पहले वह फिल्म पंगा और फिल्म मणिकर्णिका में काम कर चुकी हैं.