धोनी ने आखिरी मैच में CSK की कप्तानी छोड़ने के दिए संकेत, जानिए क्या कहा

आईपीएल 2020 का 13वां सीजन बेहद रोमांचक बना हुआ है। सभी टीमें अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाने की कोशिश में लगी हुई है परंतु यह सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद खराब रहा। शुरुआत से ही चेन्नई की टीम कुछ ठीक प्रदर्शन नहीं कर रही है, जिसकी वजह से चेन्नई के फैंस काफी निराश है परंतु सभी फैंस चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का पूरा-पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि रविवार को आबू धाबी में खेले गए आईपीएल 2020 के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन का लक्ष्य चेन्नई की टीम को दिया, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम में 18.5 ओवर में एक विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल किया था। इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने लीग में लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी लगाते हुए सबसे अधिक 62 रन की नाबाद पारी खेली थी।

चेन्नई की टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसा मानना है कि अगले साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को नया कप्तान मिल सकता है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी रविवार को कुछ ऐसा ही संकेत दिया है। आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2020 के आखिरी मैच में चेन्नई की कप्तानी छोड़ने की तरफ इशारा किया है।

चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच जीतने के पश्चात यह कहा है कि “यह एक कठिन अभियान था। हमने बहुत सारी गलतियां की हैं। आप अगर सात-आठ मैचों में पिछड़ जाते हैं, उसके बाद वापसी करना वास्तव में मुश्किल हो जाता है। मुझे अपनी टीम और साथी खिलाड़ियों पर गर्व है।” धोनी ने आगे कहा है कि “बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि नीलामी के बारे में बीसीसीआई क्या फैसला करता है। हमें अपने कोर टीम में थोड़ा परिवर्तन करना होगा। बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि नीलामी के बारे में बीसीसीआई क्या फैसला करता है। आईपीएल की शुरुआत में हमने एक टीम बनाई जिसने दस साल तक बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब यह अगली पीढ़ी को सौंपने का समय है।”

महेंद्र सिंह धोनी ने आगे बताते हुए कहा है कि “हम मजबूत होकर लौटेंगे; हम यही जानते हैं। हम तालिका में 14 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो सकते थे। यह एक ऐसा सीजन है, जिसमें केवल एक टीम (मुंबई) ने अच्छा खेला है या अधिकांश टीमों ने अच्छा खेला है। जब भी हमने ऋतु (ऋतुराज गायकवाड़) को बल्लेबाजी करते देखा है, उसने नेट सत्र में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। कोरोना पॉजिटिव के 20 दिन बाद भी वह फिट नहीं था, जिसके कारण हम फाफ और वॉटसन के साथ जाते रहे।”

महेंद्र सिंह धोनी द्वारा आखिरी मैच के बाद दिए गए इन बयानों से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल CSK को नया कप्तान मिलेगा। आपको बता दें कि आखिरी मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने 62 रन की नाबाद पारी खेली। फाफ डुप्लेसिस ने 48 रन बनाए और अंबाती रायडू ने 30 रनों की नाबाद पारी खेली।