IPL 2020: MS धोनी की CSK कर सकती है प्लेऑफ में क्वालीफाई, जानिए कैसे

आईपीएल 2020 के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही है। टूर्नामेंट आरंभ होने के पश्चात चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की राह नहीं मिल पा रही है। अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से इसने सिर्फ तीन मैचों में जीत हासिल की है। बाकी सात मैचों में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा है। वैसे देखा जाए तो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा से ही पसंदीदा टीम के तौर पर जानी जाती है परंतु इस सीजन में इसका सफर कुछ खास नहीं रहा। टीम का प्लेऑफ राउंड में पहुंच पाना अब बेहद मुश्किल लग रहा है। सोमवार के दिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में हार का सामना करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट टेबल पर आखिरी पायदान पर पहुंच गई।

आईपीएल 2020 के इस सीजन में चेन्नई की टीम के प्रदर्शन से फैंस काफी निराश हैं। चेन्नई की टीम का प्लेऑफ की रेस से बाहर होना चेन्नई के फैंस के लिए काफी निराशाजनक साबित हो रहा है परंतु ऐसा नहीं है कि उम्मीद टूट चुकी है क्योंकि अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उम्मीद बाकी है। अंक तालिका के अनुसार देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल की टीम 14 अंकों के साथ सबसे पहले पायदान पर है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के पास महज 6 अंक ही है। ऐसे में देखा जाए तो कुछ संभावनाएं चेन्नई सुपर किंग के पक्ष में हो सकती हैं। चेन्नई की टीम भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है। अगर चेन्नई मुंबई इंडियंस को हरा देती है तो प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी।

चेन्नई सुपर किंग्स को सभी मैच जीतने होंगे

चेन्नई की टीम के सामने बहुत बड़ी चुनौती है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई को अगले 4 मैच हर हाल में जीतने होंगे। अगर यह सभी मैचों में जीत अपने नाम दर्ज करती है तो टीम का नेट रन रेट बेहतर हो जाएगा और दूसरी टीमों की तुलना में चेन्नई आगे हो सकती है। अगर चेन्नई अगले 4 मैचों में जीत हासिल करती है तो सीएसके की टीम के खाते में 14 अंक आ सकते हैं इसके पश्चात उसे दूसरी टीम के प्रदर्शन और भाग्य पर भरोसा करना होगा।

अगर हम अन्य टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो चेन्नई टीम के लिए दूसरी टीमों का प्रदर्शन भी बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम आने वाले मुकाबलों में जीत हासिल कर लेती है, परंतु मुंबई के खिलाफ हार जाए तो ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीद बढ़ जाएगी। अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चाहती है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे पायदान पर बनी रहे तो इसके लिए उसे सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स को हराना बेहद आवश्यक है।

आपको बता दें कि अब सभी फैंस की निगाहें चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर रहने वाली है। महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अनहोनी को होनी करने की क्षमता रखते हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने पहले भी ऐसा किया था। अब देखना यह है कि चेन्नई की टीम अपने फैंस को निराश करती है या फिर सभी मैचों में जीत हासिल करके प्लेऑफ में क्वालीफाई करती है।