सात दिनों के लिए इस वजह से भारत आये थे इरफ़ान खान, ये थी असली वजह
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान काफी लंबे समय से लंदन में अपना इलाज करव रहें हैं। इरफान किसी खास ब्रेन कैंसर के शिकार हैं, लिहाज इस साल की शुरुआत से ही लंदन में उनका इलाज चल रहा है। इस बाबत पिछले दिनों वो एक बार इंडिया वापिस भी आये लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई क्योंकि उनका ये इंडिया विजिट काफी गुप्त था। आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये बताने जा रहे हैं की आखिर किस वजह से इरफान भारत आये । तो देर किस बात की आईये आपको बताते हैं कि आखिर क्यों इरफान का भारत आना हुआ ।
आपको जानकर हैरानी होगी की असल में बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान लन्दन में अपने कैंसर का इलाज करवाने के बाद काफी लम्बे वक़्त से लन्दन में ही रह रहे थे. बीते दिनों इरफान खान पाने पूरे परिवार के साथ भारत आये थे लेकिन मीडिया में यही बात चल रही थी की वप केवल दो दिनों के लिए ही भारत आये थे लेकिन आपको बता दें की इरफ़ान असल में भारत दो दिन के लिए नहीं बल्कि पूरे सात दिनों के लिए आये थे. आपको बता दें की अभिनेता इरफ़ान खान असल में काफी लम्बे वक़्त के बाद मुंबई इसलिए वापिस आये थे क्योंकि वो अपने परिवार वालों के साथ दिवाली साथ में मानना चाहते थे.
बता दें की बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये खुद इस बात को दुनिया के को बताया था की वो कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं. आपको बता दें की इरफ़ान ने जब इस बारे में लोगों को बताया था उस वक़्त उन्होनें एक इमोशनल पोस्ट लिख कर ये बात भी लोगों के सामने रखी थी की बशर्ते उनकी जिंदगी का ये सबसे बुरा वक़्त है लेकिन इसके वाबजूद भी उन्होनें हिम्मत नहीं छोड़ी है और उन्हें उम्मीद है की वो बहुत जल्द ठीक होकर लौट आयेंगे. सूत्रों की माने तो बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी इरफ़ान के जल्द से जल्द लौट कर आने का इन्तजार है क्योंकि उनकी कुछ फिल्में अभी पाइपलाइन में है और वो चाहते हैं की जल्द से जल्द इरफ़ान अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करें.
जहाँ तक इरफ़ान की रिकवरी का सवाल है तो उम्मीद की जा रही है की वो बहुत जल्द ठीक होकर वापिस आ सकते हैं. बता दें की इरफ़ान खान खान आने वाले दिनों में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ भी दो फिल्मों में नजर आ सकते हैं. इसके आलवा आपको बता दें की इरफ़ान खान के भारत आने के पीछे कुछ लोगों का मानना था की वो शायद भारत अपनी आने वाले फिल्म “हिंदी मध्यम टू” की शूटिंग के लिए आये हैं लेकिन असल में वजह कुछ और निकली. बता दें की इरफ़ान असल में अपने पूरे परिवार के साथ दिवाली का त्यौहार मानाने भारत लौटे थे और उन्होनें नासिक स्थित मंदिर में पूजा अर्चना भी की. बहरहाल फिलहाल इरफ़ान खान पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए हैं लेकिन उम्मीद है की वो बहुत जल्द अच्छी तरह से ठीक होकर वपिस लौटेंगे .