इस बॉस ने दिवाली की गिफ्ट में कर्मचारियों को दिया कार और बाइक, कहा- ये मेरे परिवार का हिस्सा हैं

दिवाली हमारे भारत देश का सबसे बड़ा त्यौहार है। इस दिन हर तरफ खुशी का माहौल देखने को मिलता है। लोग रंग-बिरंगी लाइटों से अपने अपने घरों को सजाते हैं। दिवाली सिर्फ देश का ही नहीं अपितु भारत के बाहर रहने वाले भारतीय और अन्य लोगों के लिए भी एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। वह लोग भी दिवाली को बहुत धूमधाम से मनाते हैं। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, दिवाली के अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में दिवाली से पहले ही लोगों के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। दिवाली के मौके पर कंपनियां अपने कर्मचारियों को गिफ्ट देती हैं।

चाहे सरकारी कर्मचारी हो या फिर प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी हों, सभी की इच्छा रहती है कि दिवाली पर उसकी कंपनी या बॉस की तरफ से उसे गिफ्ट मिले। कई बार ऐसा होता भी है और कई बार ऐसा नहीं भी होता है। इसी बीच कुछ ऐसे भी बॉस हैं, जो अपने कर्मचारियों को महंगे महंगे उपहार देकर उनका प्रोत्साहन करते हैं। कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला है, जब एक कारोबारी ने अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में बाइक और कार उपहार के रूप में दी।

ज्वेलरी शॉप के मालिक ने कर्मचारियों को दिया बाइक और कार

दरअसल, आज हम आपको जिस खबर के बारे में बता रहे हैं यह चेन्नई की है। यहां पर मशहूर ज्वेलरी शॉप चलानी ज्वेलर्स के मालिक ने अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के तौर पर कारें और बाइक्स भेंट की। चलानी ज्वेलर्स के मालिक जयंती लाल ने रविवार को अपने 10 कर्मचारियों को कारें और 20 कर्मचारियों को बाइक्स दिवाली के उपहार के रूप में दिया।

जयंती लाल के द्वारा ऐसा कहा गया कि इन कर्मचारियों ने उतार-चढ़ाव के दौरान भी हमारा पूरा साथ दिया। यह उपहार उनके काम को प्रोत्साहित करने के लिए है। उपहार मिलने के बाद कुछ कर्मचारियों को तो विश्वास नहीं हुआ और उनके खुशी के आंसू छलक गए।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के एक अधिकारी के द्वारा ऐसा बताया गया कि कंपनी ने इस साल कैश बोनस देने के बजाय गाड़ियां देने का फैसला किया है। कंपनी की सोच यह थी कि कैश 2 महीने में खत्म हो जाएगा, पर कार लंबे वक्त तक साथ रहेगी। कर्मचारियों के लिए यह सरप्राइस था और उनको इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था। जब उन्हें सरप्राइज मिला तो वह बहुत इमोशनल हो गए थे और आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े।

“ये हमारा परिवार भी हैं”

आपको बता दें कि कंपनी ने 5 साल की गारंटी वाली ऑटोमैटिक कारें दी हैं और इंश्योरेंस कवरेज के साथ टंकी फुल करके दी है, इससे पहले भी चलानी ज्वेलरी के जयंती लाल चयंती ने अपने कर्मचारियों और सहकर्मियों को 8 कारें और 18 बाइक भेंट की थी। कारोबारी ने कहा कि वह सिर्फ कर्मचारी नहीं हैं बल्कि ये हमारा परिवार भी हैं। इसलिए मैं उन्हें इस तरह के सरप्राइस देकर अपने परिवार के सदस्यों की तरह व्यवहार करना चाहता था। मैं इसके बाद तहे दिल से बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा कि हर मालिक को अपने स्टाफ और सहकर्मियों को उपहार देकर उनका सम्मान करना चाहिए।