KGF Chapter 2 के लिए इन सितारों ने वसूली है मोटी रकम, जानिए यश से लेकर संजय दत्त तक की फीस

कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश (Yash) की बहुप्रतिक्षित फिल्म “केजीएफ: चैप्टर 2” (KGF Chapter 2 ) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं परंतु बहुत ही जल्द लोगों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। रॉकिंग स्टार यश की अपकमिंग फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर (KGF Chapter 2 Trailer) रिलीज हो गया है। दर्शकों को केजीएफ 2 का ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है। जोरदार एक्शन्स और डायलॉग्स से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंड भी करने लगा है और ऐसी उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है।

आपको बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री की “केजीएफ: चैप्टर 1” को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था। यह फिल्म सिर्फ साउथ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि हिंदी दर्शकों के बीच भी काफी पसंद की गई। इसी वजह से अब हर कोई “केजीएफ: चैप्टर 2” का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यह फिल्म साल 2018 के फिल्म “केजीएफ” का सीक्वल है।

27 मार्च को फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया, जिसे देखने के बाद फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को देशभर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में यश के साथ-साथ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त और 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन भी नजर आएंगी।

फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। केजीएफ 2 पैन इंडिया फिल्म है, जो कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “केजीएफ: चैप्टर 2” के सभी स्टार कास्ट की फीस (KGF Chapter 2 Stars Fees) के बारे में बताने जा रहे हैं।

यश (Yash)

अभिनेता यश फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में रॉकी भाई का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता ने फिल्म के लिए 25 से 27 करोड़ रुपए की मोटी फीस ली है। आपको बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश ने केजीएफ के पहले पार्ट के लिए 15 करोड़ रुपए की फीस ली थी।

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त की भी एंट्री हुई है। फिल्म में संजय बाबा एक खूंखार विलेन के किरदार में नजर आएंगे। ट्रेलर में संजय दत्त, एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। संजय दत्त इस फिल्म में अधीरा के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। उन्होंने इस करेक्टर के लिए लगभग 9 से 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

रवीना टंडन (Raveena Tandon)

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रहीं रवीना टंडन भी इस फिल्म में नजर आएंगी। रवीना टंडन फिल्म में भारत की प्रधानमंत्री रमिका सेन की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाली हैं। कथित तौर पर, अभिनेत्री रवीना टंडन ने इस फिल्म के लिए एक से दो करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

प्रकाश राज (Prakash Raj)

प्रकाश राज फिल्म में विजयेंद्र इंगलागी का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। कथित तौर पर, प्रकाश राज ने इस फिल्म के लिए 80 से 82 लाख रुपए की फीस ली है।

श्रीनिधि (Srinidhi)

अभिनेत्री श्रीनिधि केजीएफ चैप्टर 2 में रीना देसाई की अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाली हैं। अगर हम खबरों के अनुसार देखें, तो अभिनेत्री श्रीनिधि ने इस फिल्म के लिए तीन से चार करोड़ रुपए की फीस ली है।